उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में रविवार को भीषण सड़क हादसा होने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। दरअसल यह भीषण हादसा चित्रकूट झांसी मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रायपुरा थाना क्षेत्र के रामनगर के पास घटित हुआ जिसमें डंपर और कार की आमने-सामने से भीषण टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार मां-बेटी सहित चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
इस दौरान घटनास्थल पर पुकार मच गई वहीं लोगों की चीख पुकार सुनकर क्षेत्रीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जब घटनास्थल का जायजा लिया तो कार क्षतिग्रस्त हो चुकी थी और इस घटना में 4 लोगों की मौत हुई है। पुलिसकर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला।
पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है साथ ही घायलों को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करा दिया है।इस घटना के बाद चिकित्सकों ने चार लोगों की मौत की पुष्टि की है। वहीं पांच लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि मृतक महोबा जिले के रहने वाले थे और यह सभी प्रयागराज जा रहे थे।