Home » शादी के चंद घंटे पहले दुल्हन ने अपने परिजनों को नशीला पदार्थ देकर किया बेहोश, प्रेमी के साथ हुई फरार

शादी के चंद घंटे पहले दुल्हन ने अपने परिजनों को नशीला पदार्थ देकर किया बेहोश, प्रेमी के साथ हुई फरार

by admin
A few hours before the wedding, the bride fainted by giving intoxicants to her relatives, absconded with her lover

Firozabad. शादी की खुशियों में पूरा परिवार सराबोर था। बरात दरवाजे पर आने को ही थी लेकिन इससे पहले ही दुल्हन ने कुछ ऐसा कर दिया जिसके चलते पूरा परिवार के होश उड़ गए और सभी सकते में आ गए। बारात आने से पहले ही दुल्हन बनने जा रही युवती ने अपने परिजनों को चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया और अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। देर शाम तक युवती का सुराग न लगने पर परिजनों ने युवती की छोटी बहन की शादी दूल्हा बने युवक से करा दी।

शनिवार को थी युवती की शादी

मामला उत्तर थाना क्षेत्र से जुड़ा है। युवती के प्रेम संबंध मोहल्ले में ही रहने वाले युवक से थे। वह प्रेमी के साथ शादी करना चाहती थी। परिजन इसके लिए राजी नहीं थे। उन्होंने युवती का रिश्ता झलकारी नगर निवासी एक युवक के साथ कर दिया। शनिवार को बारात आनी थी। शुक्रवार रात को महिला संगीत का आयोजन हुआ था। महिला संगीत समाप्त होने के बाद सभी लोग खाना खा चुके थे। सोने की तैयारी में थे। तभी युवती ने मौका पाकर चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर परिजनों को पिला दिया। चाय पीने के कुछ देर बाद परिजन बेहोश हो गए।

नकदी, जेवर भी ले गई युवती

अपने प्रेमी के साथ घर से भागी युवती घर में रखी नकदी, सोने-चांदी के आभूषण भी ले गई। शनिवार सुबह परिजनों को होश आया तो युवती गायब थी। सामान बिखरा पड़ा था। सूचना पर उत्तर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

मां आई सदमे में

इस घटना के बाद घर से भागी युवती की मां सदमे में आ गई। मौके पर पहुंची पुलिस के आगे वह गश खाकर गिर पड़ी तो पुलिस ने उन्हें सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। इस दौरान युवती की मां के साथ पांच लोगों की भी तबियत बिगड़ गई।

बेटी के प्रेमी के खिलाफ दी तहरीर

बेटी की अचानक से शादी वाले दिन प्रेमी के साथ भाग जाने से परिजन काफी नाराज हैं तो सभी लोगों ने मिलकर बेटी के प्रेमी के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को पकड़ने की जुगत में लग गई है।

लोक लाज के कारण छोटी बेटी से कराई शादी

बेटी का कहीं पता न लगने के बाद शादी की रस्म को पूरा करने और लोक लाज के चलते पीड़ित परिवार ने छोटी बेटी की शादी दूल्हा बने युवक से कर दी। इससे पहले दोनों परिवारों में इस संबंध में रजामंदी हुई और फिर छोटी बेटी के साथ शादी संपन्न हुई।

Related Articles