Home » करवाचौथ के एक दिन पहले ही पति ने पत्नी को मारपीट कर घर से निकाला बाहर, जाने क्यों

करवाचौथ के एक दिन पहले ही पति ने पत्नी को मारपीट कर घर से निकाला बाहर, जाने क्यों

by admin
A day before Karva Chauth, the husband beat up the wife and took her out of the house, know why

आगरा जनपद के पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत मोदीपुरा में दहेज लोभी पति और उसके परिवार वालों ने दहेज के लिए विवाहिता को प्रताड़ित कर जमकर मारपीट की। दहेज की मांग पूरी न करने पर घर से बाहर निकाल दिया। पीड़िता परिजनों के साथ थाने पहुंची और पुलिस को शिकायत कर अवगत कराया है। पुलिस ने आरोपी पति व अन्य ससुरालीजनों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार प्रीति पत्नी संदेश जाटव उम्र करीब 25 वर्ष निवासी मोदी का पुरा थाना पिनाहट का आरोप है कि उसकी शादी 3 वर्ष पूर्व पलोखरा निवासी पिता रामनरेश ने अपनी हैसियत से दान दहेज देकर मोदीपुरा के संदेश के साथ की थी। शादी के बाद से ही पति और ससुरालीजन दहेज के लिए महिला को प्रताड़ित करने लगे। कुछ दिनों बाद महिला ने एक बेटे को जन्म दिया। मगर दहेज लोभी ससुराली जनों के हालात नहीं बदले और वह लगातार विवाहिता को दहेज लाने के लिए प्रताड़ित कर रहे थे। विवाहिता से अपने मायके से दहेज में और रुपए, एक बुलेट गाड़ी लाने की लगातार मांग की जा रही थी।

आरोप है कि पीड़ित महिला ने जब इसका विरोध किया तो उसके साथ पति संदेश पुत्र भगवानदास, सास विमला देवी पत्नी भगवानदास, देवर ओंमकार, आकाश पुत्रगण भगवान दास, ननद मोहिनी पुत्री भगवान दास, एवं ससुर भगवान दास पुत्र गिल्ली राम निवासी गण मोदी पुरा थाना पिनाहट ने उत्पीड़न करते हुए जमकर मारपीट की और घर से बाहर निकाल दिया।

पीड़िता अपने मायके पलोखरा घर पहुंची और परिजनों को मामले से अवगत कराया। जिस पर पिता रामनरेश अपनी पुत्री प्रीति को लेकर थाना पिनाहट पहुंचे और पुलिस को शिकायत पत्र देकर मामले से अवगत कराकर दहेज लोभी ससुरालियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने सभी आधा दर्जन ससुरालियों के खिलाफ धारा 498 ए, 323, 504 एवं दहेज प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3/4 तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related Articles