आगरा। मोबाइल चोरों पर शिकंजा कसने के लिए एत्माद्दौला पुलिस ने विशेष चेकिंग अभियान के दौरान दो मोबाइल लुटेरों को गिरफ्तार किया। लुटेरों से पूछताछ हुई तो पता चला कि उसमें से एक शिक्षक है जो घर पर ही कोचिंग चला कर छोटे-छोटे बच्चों को अंग्रेजी का ट्यूशन दिया करता है और खुद भी बीएससी का छात्र है। एत्माद्दौला पुलिस ने इन दोनों शातिर चोरों से 7 स्मार्टफोन और मोबाइल लूट में प्रयोग करने वाले दो पहिया वाहन Apache मोटरसाइकिल को बरामद किया है। पुलिस ने दोनों पर कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया है जिसकी जानकारी एक प्रेस वार्ता के दौरान क्षेत्राधिकारी ने दी।
मोबाइल लूट में पकड़े गए जय प्रकाश ने शिक्षक होने के सम्मान को तार तार कर दिया है। एक तरफ शिक्षक दिवस पर छात्र अपने शिक्षकों का सम्मान कर रहे थे तो वहीं इस शिक्षक को जो मोबाइल चोर है, उसे पुलिस ने मोबाइल लूट में पुलिस जेल भेज दिया।
क्षेत्राधिकारी रितेश कुमार सिंह ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मोबाइल चोरों पर शिकंजा कसने के लिए विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। चेकिंग अभियान के तहत ही इन दोनों शातिर मोबाइल चोरों को गिरफ्तार किया गया। इन दोनों चोरों से 7 स्मार्टफोन और एक मोटरसाइकिल जो चोरी और लूट में इस्तेमाल की जाती थी बरामद किया गया है।
क्षेत्राधिकारी रितेश कुमार ने बताया कि शातिर लुटेरा जयप्रकाश पुत्र गजाधर निवासी नगला नेहरा जलेसर रोड निवासी है जो एक शिक्षक है, वह अपने घर पर छोटे-छोटे बच्चों को प्राइवेट ट्यूशन दिया करता था। वहीं दूसरा शातिर चौधरी बशीरुद्दीन निवासी पटवारी पुरा गोवर्धन का रहने वाला है। यह गांव शातिर चोर Apache मोटरसाइकिल पर सवार होकर राहगीरों और अनजान व्यक्तियों से मोबाइल लूटकर फरार हो जाया करते थे।