आगरा जनपद के थाना पिढौरा क्षेत्र के गांव दलईपुरा में घर में खेलते समय 3 वर्षीय मासूम बच्चे की पानी के ड्रम में डूबने से मौत हो गई। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया है।
जानकारी के अनुसार थाना पिढौरा अंतर्गत गांव दलई पुरा निवासी त्रिवेंद्र सिंह का 3 वर्षीय बेटा रितेश सोमवार को अपने घर पर खेल रहा था। पिता त्रिवेंद्र सिंह घर पर टीवी देख रहे थे और मां नीतू घर के काम में व्यस्त थी।इस दौरान मासूम रितेश खेलते खेलते बाथरूम में चला गया और पानी से भरे ड्रम में गिर गया। काफी देर तक जब घर मे बच्चे की चहलकदमी नहीं हुई तो माँ नीतू ने पति से पूछा और बच्चे के दिखाई न देने पर दोनों उसे ढूंढने लगे। बाथरूम में देखने पर पानी के ड्रम से बच्चे को बेहोशी की हालत में बाहर निकाला। परिजनों ने तत्काल बच्चे को बेहोशी की हालत में फतेहाबाद कस्बा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने मासूम बच्चे को मृत घोषित कर दिया जिससे परिजनों में कोहराम मच गया।