मथुरा। वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में सुरक्षा की दृष्टि से तैनात पुलिसकर्मियों में उस समय हड़कंप मच गया जब प्रदेश के ऊर्जा मंत्री बांके बिहारी के दर्शन कर रहे थे और तभी एक महिला श्रद्धालु ने हल्ला मचा दिया कि मंदिर में उसका पैसे और आभूषण से भरा हुआ बैग चोरी कर लिया है। जैसे ही यह सूचना प्रदेश के ऊर्जा मंत्री तक पहुंचे वैसे ही सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों के हाथ पांव फूल गए।
मथुरा गेट चौकी प्रभारी मदन सिंह ने तुरंत एक्शन लिया और पीड़ित महिला से पूछताछ की। जिसके बाद चौकी प्रभारी मदन सिंह पुलिसकर्मियों के साथ चोर को पकड़ने और चोरी हुए बैग को तलाशने में जुट गए।
चौकी प्रभारी मदन सिंह ने मंदिर गेट पर तलाशी शुरु कर दी। श्रद्धालुओं की भीड़ को तितर बितर कर तलाशी ली गयी। इस बीच तलाशी में पुलिस वालों को एक जगह पर महिला श्रद्धालु का पर्स पड़ा हुआ मिल गया। चौकी प्रभारी ने महिला को पर्स लौटाया जिसमे 50 हजार रूपए और सोने के आभूषण थे।
महिला का पर्स मिल जाने पर महिला ने मथुरा पुलिस की सराहना भी की और धन्यवाद भी दिया। महिला ने बताया कि दर्शन के दौरान उसका बैग गुम हो गया था लेकिन पुलिस की तत्परता से उसका बैग मिल गया।
वही चौकी प्रभारी ने बताया कि महिला का पर्स चोरी हो जाने के बाद मंदिर का गेट बंद कर तलाशी ली गयी जिसके चलते शायद चोर ने पकडे जाने के डर से बैग को वहीँ रख या फेंक दिया। इस कारण महिला का पर्स तो सुरक्षित मिल गया। हालाँकि चोर की पहचान नहीं हो पायी।