आगरा। बिजली चोरी करने वाले उपभोक्ताओं पर शिकंजा कसने के लिए बिजली विभाग की ओर से मथुरा के कई क्षेत्रो में संघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
इस अभियान के तहत बिजली विभाग के अधिकारी मथुरा कोतवाली के अंतर्गत चौबिया पाड़ा क्षेत्र में पहुँचे। बिजली चेकिंग को देखकर क्षेत्र में हड़कंप मच गया। इस अभियान में एक्ससीएन और क्षेत्र के एसडीओ मौजूद रहे।
दोनों अधिकारियों के नेतृत्व में अधीनस्थों ने काफी घरो में चोरी की लाइट पकड़ी। इन घरो में बिजली का मीटर नहीं था और लोग अवैध रूप से लाइट जला रहे थे। इन लोगों पर कार्यवाही के दौरान लोग आक्रोशित दिखाई दिए।
उनका कहना था कि वो नियमित रूप से बिजली का बिल जमा कर रहे हैं फिर भी उन पर कार्यवाही हो रही है। आक्रोशित लोगों का कहना था कि बिजली विभाग चेकिंग अभियान तो चला रहा है लेकिन बिजली के टूटे तार जो झज्जर पड़े हुए इनसे आये दिन घटनाएं होती रहती है। बिजली के खंभों में करंट आता रहता है और बिजली चेकिंग के नाम पर बिजली विभाग द्वारा हम से अवैध वसूली की जा रही है। इस ओर विभाग का कोई ध्यान नहीं दे रहा है।