266
आगरा। ताजनगरी आगरा में एक बार फिर इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। मामला थाना लोहामंडी क्षेत्र के राजनगर का है।
जहां 2 साल की मासूम के परिजनों ने पड़ोस के तीन युवकों पर मासूम के साथ दुष्कर्म का आरोप लगाया है। परिजनों का आरोप है कि बीती 13 मई को घर के बाहर खेल रही बच्ची को बहाने से पड़ोस के तीन युवक ले गए थे। पड़ोसी युवकों ने मासूम के साथ दुष्कर्म किया। इलाका पुलिस ने मासूम के परिजनों की शिकायत के आधार पर आरोपी युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
लेकिन पुलिस मीडिया के सामने कुछ भी बताने को तैयार नहीं है आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गई है।