Home » पुण्यदायी श्रावण मास के पहले सोमवार को शहर में निकलेगी विशाल मंगल कलश यात्रा

पुण्यदायी श्रावण मास के पहले सोमवार को शहर में निकलेगी विशाल मंगल कलश यात्रा

by pawan sharma

आगरा। गो महिमा महोत्सव समिति आगरा द्वारा पुण्यदायी श्रावण मास के पावन अवसर पर नौ दिवसीय गौ महिमा महोत्सव के अंतर्गत शिव महापुराण कथा, सवा लाख पार्थिव शिवलिंग अभिषेक, गौपूजन, गौदान, संत दर्शन व भजन संध्या के निमित्त प्रथम सोमवार, 14 जुलाई को सुबह 9:00 बजे राधा कृष्ण मंदिर नेहरू नगर से सूरसदन स्थित कार्यक्रम स्थल तक विशाल और दिव्य मंगल कलश यात्रा निकाली जाएगी। इस संबंध में मंगलवार को सुल्तानगंज पुलिया स्थित सेवा भवन पर आयोजकों द्वारा हाथ में कलश लेकर शहारवासी महिला श्रद्धालुओं को मंगल कलश यात्रा के लिए भाव भरा निमंत्रण दिया गया। गौ माता और हर हर महादेव के जयकारे लगाए गए।

प्रमुख समाजसेवी पार्षद मुरारी लाल गोयल पेंट वालों ने बताया कि मंगल कलश यात्रा में संतों, गौ माता, गौ रक्षकों व देवी-देवताओं के रथों व बैंड वादकों के साथ 1500 महिला श्रद्धालु मंगल कलश उठाकर चलेंगी। इच्छुक महिला श्रद्धालु अधिक जानकारी के लिए 93583 99066, 8077304991 या 7252896908 पर संपर्क कर सकती हैं।

पूर्व पार्षद डॉ. कुंदनिका शर्मा ने आगरा की श्रद्धालु महिलाओं को कलश यात्रा का आमंत्रण देते हुए कहा कि मंगल कलश में देवी-देवताओं का वास माना जाता है। मंगल कलश यात्रा में शामिल होने से जीवन में शुभता, धन, वैभव, समृद्धि, शांति और सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है। देवी-देवताओं का आशीर्वाद मिलता है।

डॉ. कुंदनिका शर्मा, सुमन गोयल, कुमकुम उपाध्याय, ममता सिंहल, आशा अग्रवाल, बबली जैन, पूर्विका बंसल, जागृति मित्तल, नीता बत्रा, पूजा जैन, मीनाक्षी शर्मा, शशि गुप्ता, मीरा कुशवाह और स्नेहलता चौहान भी प्रमुख रूप से मौजूद रहीं।

मंगल कलश के लिए यहाँ कराएँ पंजीकरण

  1. गोयल पेंट्स, सुल्तानगंज की पुलिया
  2. केला चामुंडा देवी मंदिर, बल्केश्वर सब्जी मंडी के पास
  3. सीताराम मंदिर, वजीरपुरा
  4. विशाल तिवारी, गाँधीनगर मंदिर
  5. उमा दत्त शर्मा, 76, रोशन बाग की पुलिया के निकट, दयालबाग
  6. शशि गुप्ता, न्यू आदर्श नगर, बल्केश्वर
  7. प्रियंका ठाकुर, राम रघु आनंदा फेज वन, भावना स्टेट के निकट, सिकंदरा
  8. भारद्वाज फाइनेंशियल सर्विसेज, शॉप नं. 05, ब्लॉक नंबर 11, प्रथम तल, संजय प्लेस

Related Articles

Leave a Comment