Home » किशोरी अंजलि साध्वी जी के भजनों पर झूमते नजर आये श्याम प्रेमी

किशोरी अंजलि साध्वी जी के भजनों पर झूमते नजर आये श्याम प्रेमी

by admin
Shyam Premi was seen dancing to the hymns of teenage girl Anjali Sadhvi Ji.

आगरा. श्री श्याम दीवाने सेवादार समिति (रजि.) आगरा की ओर से श्री श्याम आश्रय चतुर्थ विशाल भजन संध्या श्री खाटू श्याम मंदिर हॉल जीवनी मंडी में सम्पन्न हुआ। जिसमें मंडल की संस्थापक/अध्यक्ष आरती गोयल ने बताया कि आगरा में पहली बार मथुरा से सुप्रसिद्ध कथा वाचक एवं भजन प्रवाहिका किशोरी अंजलि साध्वी जी व आगरा के भजन गायक त्रिलोकी शर्मा, सचिन मनचन्दा, अंकुश शर्मा, अनुज गुप्ता द्वारा बाबा श्याम को अपने प्यारे प्यारे भजनो से रिझाया। आलौकिक श्रृंगार, अखण्ड ज्योति, पुष्प वर्षा, इत्र वर्षां, भव्य दरवार मधुर संकीर्तन हुआ। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से सहयोगी शिवम् गुप्ता (एम.वी. ग्राफिक्स, फिरोजाबाद) एवं (आश्रीदा) प्रदर्शनी से मोना अग्रवाल ने अपना पूर्ण सहयोग दिया। इसके साथ बाबा का श्रृंगार दीपेश मित्तल द्वारा किया गया और लाइव में दिनेश शर्मा, हरेंद्र साउंड, श्री राम म्यजिकल ग्रुप, द्वारा सेवा दी। मण्डल के सदस्यों में अंकित सिकरवार, गिरीश अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, यश अग्रवाल, अंकुर गर्ग, विवेक राठौर, मयंक मित्तल, अमित अग्रवाल, नीरज यादव, नमन जैन, काशवी शर्मा, आकाश शर्मा, सुमित अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, हर्ष गोयल, मोनिषा अग्रवाल, अंकित लवानियां, रवि गोयल, ध्रुव गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Comment