Home » यूपी मोटर्स ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन की जिला व महानगर कार्यकारणी की हुई घोषणा

यूपी मोटर्स ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन की जिला व महानगर कार्यकारणी की हुई घोषणा

by pawan sharma

आगरा। यूपी मोटर्स ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन की ओर से जिला व महानगर की नवीन कार्यकारणी के घोषणा के साथ शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन वाटरवक्र्स स्थित अतिथिवन पर किया गया। शुभारम्भ संरक्षक अशोक अरोड़ा, नरेंद्र यादव और रामवीर सिंह चैहान ने दीप प्रवज्जलित कर किया।

जिलाध्यक्ष राजपाल यादव ने बताया कि एसोसिएशन की जिला और महानगर की करीब 35 लोगो की कार्यकारणी की घोषणा कर उन्हें प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। जल्द ही आरटीओ और ट्रैफिक की समस्या को लेकर विचार गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा।

शहर अध्यक्ष शीतल सिंह भदौरिया ने कहा कि आरटीओ की मनमानी से प्रताड़ित व्यापारी अंडरलोड गाड़ी के चालान और ओवरलोड वाहन को प्रवेश करके छोड़ना। पार्किंग पर खड़े वाहन के फोटो खींच कर उनका फोटो चालान आना। बड़े चालान की बजह से बेइंतहां अवैध बसूली करने से ट्रांसपोर्टर्स व्यापारियों को समस्या का सामना करना पड़ता है। कार्यक्रम में आगरा में नए ट्रांसपोर्ट नगर की मांग करते हुए कहा की आगरा में बना ट्रांसपोर्ट नगर सिर्फ एक वर्कशॉप बन कर रह गया है। संचालन अशोक तिवारी ने किया।

इस अवसर पर प्रेमचंद अग्रवाल, ब्रजेश चैहान, सुभाष यादव, महेंद्र शर्मा, प्रशांत यादव, शिवम् गुप्ता, रवि बघेल, जितेंद्र गुप्ता, सत्यभान तौमर आदि मौजूद रहे।

इन्होने ली जिला कार्यकारणी की शपथ
वरिष्ठ उपाध्यक्ष – संजीव चैहान
उपाध्यक्ष – सुरेंद्र कुमार दीक्षित, तेजमोहर राठौर, वीरेंदर परमार
महामंत्री – मुकेश माटा, भूपेंद्र सिंह राजावत
कोषाध्यक्ष – प्रमोद चैहान
संगठन मंत्री – संजय अग्रवाल
सचिव – गौरव चैहान, परमानन्द, महेश पुंडीर
मंत्री – विजय सिकरवार, दीपक तौमर, सोहन लाल गुप्ता

इन्होने ली शहर कार्यकारणी की शपथ
महामंत्री – चेतन ठाकुर
कोषाध्यक्ष – वजेंद्र सिंह
वरिष्ठ उपाध्यक्ष – जयपाल सिंह
उपाध्यक्ष – सोनू शर्मा, रितेश
सचिव – भूपेश राठौर
संगठन मंत्री – विजय वीर सिंह
मंत्री – योगेश कुमार, दिलशाद
मीडिया प्रभारी – दिनेश कुमार
प्रचार मंत्री – रोहित रावत

Related Articles

Leave a Comment