103
आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा में रविवार को भीषण हादसा हो गया। यहां ट्रक के कुचलने से दो लोगों की मौत हो गई। हादसा देख लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करके जानकारी जुटाई है।
हादसा मलपुरा थाना क्षेत्र के न्यू दक्षिणी बाईपास स्थित मुड़ेहरा गांव के पास हुआ। यहां एक मैक्स पिकअप का टायर पंचर हो गया। टायर बदल रहे दो लोगों को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी चालक फरार हो गया।
लोगों की सूचना पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने मौजूद लोगों से बात करके जानकारी ली। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। हादसे की भयावता इतनी थी कि दोनों के शव बुरी तरह क्षत विक्षत हो गए थे। पुलिस पहचान कराने के प्रयास कर रही