आगरा। थाना पुलिस की मनमानी लगातार सामने आ रही है। पीड़ित के साथ घटना हुई, पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद होती है, बावजूद इसके सेवानिवृत्त हवलदार चौकी से लेकर थाने के चक्कर काट काट कर दुखी है। एक हफ्ते से अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। कमिश्नरेट आगरा की सदर पुलिस की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में है, पीड़ित ने भी गंभीर आरोप लगाए हैं।
पीड़ित शिवदान सिंह रिटायर्ड हवलदार है और कमिश्नरेट आगरा के मलपुरा थाना क्षेत्र के इटोरा का रहने वाला है। रिटायर्ड हवलदार शिवदान सिंह ने बताया कि 23 मार्च की दोपहर करीब 3:30 बजे जब वह सदर थाना क्षेत्र के रोहता पर स्थित पीएनबी बैंक एटीएम से पैसे निकल रहा था तभी पहले से ही घात युवक एटीएम केबिन के अंदर प्रवेश कर जाते हैं। बातचीत का दौर शुरू होता है और फिर तीनों युवक रिटायर्ड हवलदार शिवदान सिंह से एटीएम छीनने का प्रयास करते हैं। आरोप है कि दो युवकों ने रिटायर्ड हवलदार शिवदान सिंह के खाते से दो लाख चौबीस हज़ार रूपये की नगदी निकाल ली।
पीड़ित रिटायर्ड हवलदार शिवदान सिंह ने बताया कि उसने अपने इस पूरे घटनाक्रम की शिकायत थाना सदर पुलिस को लिखित में की। 23 मार्च से लेकर आज तक यानी एक हफ्ते का दौर बीत चुका है। वह बार-बार थाने चौकी के चक्कर काट रहा है मगर चौकी और थाने पर बैठे खाकी वर्दीधारी का दिल नहीं पसीज रहा।
जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश की योगी सरकार और कमिश्नरेट आगरा के आलाअफसर लगातार थाने और चौकिया पर बैठे खाकी वर्दीधारियों को पीड़ित के न्याय के प्रति संजीदा होने की बात कहते हैं तो वहीं इस घटनाक्रम से यह साफ हो गया है कि कमिशनरेट आगरा की सदर पुलिस के लिए शासन प्रशासन और कमिश्नरेट आगरा के पुलिस अफसर के आदेश कोई मायने नहीं रखते।