ऽ 15 मार्च को दोपहर 12 श्रीमनः कामेश्वर मंदिर से आरंभ होगी भव्य श्रीश्याम फाल्गुन शोभायात्रा
ऽ देशभर के कलाकार शोभायात्रा में देंगे प्रस्तुति, कोलकाता के कलाकार तैयार कर रहे श्याम बाबा का डोला
ऽ शोभायात्रा में पुणे का शिव गर्जना बैंड संग स्थानीय बैंड, उंट, घोड़े आदि चलेंगे साथ-साथ, गुलाल के पटाखे करेंगे धमाल
ऽ 100 से अधिक स्थानों पर होगा शोभायात्रा स्वागत, मातंगी टावर जीवनी मंडी और बेलनगंज पर होगी भव्य अगवानी
आगरा। श्याम बाबा संग फाग खेलने उमड़ेगा आस्था का सैलाब। भक्तों की इस उमंग को संग लिये निकलेगी श्रीश्याम फाल्गुन शोभायात्रा। गुरुवार को यात्रा से पूर्व जीवनी मंडी स्थित श्रीखाटू श्याम जी मंदिर में ट्रस्ट की ओर से आमंत्रण पत्र विमोचन संग शगुन की मेहंदी समारोह आयोजित किया गया।
अध्यक्ष दिनेश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि श्रीखाटू श्याम जी मंदिर ट्रस्ट द्वारा 15 मार्च 2024, दिन शुक्रवार से छठवां श्रीश्याम फाल्गुन महोत्सव भव्य शोभायात्रा के साथ आरंभ होने जा रहा है। दस दिवसीय महोत्सव के शुभारंभ से पूर्व श्री श्याम सेवक परिवार द्वारा आयोजित मेंहदी समारोह में श्याम नाम की मेहंदी सभी श्याम प्रेमियों ने हाथों में रचाई। साथ ही शहर के सभी श्याम भक्तों को महोत्सव में आने का आमंत्रण दिया।
शोभायात्रा संयोजक अजय गर्ग “अवागढ़” ने बताया कि शोभायात्रा को दिव्य और भव्य बनाने की पूरी तैयारी कर ली गयी है। श्याम प्रेमियों सहित शहर के सभी सामाजिक और व्यापारिक संगठनों को शोभायात्रा में सम्मलित होने का आमंत्रण दिया गया है।
उन्होंने बताया कि शोभायात्रा शुक्रवार को दोपहर 12 बजे श्रीमनःकामेश्वर मंदिर से आरंभ होगी। राम बरात वाले मार्ग यानि रावतपाड़ा, जौहरी बाजार, किनारी बाजार, सुभाष बाजार, दरेसी, कचहरी घाट, बेलनगंज होते हुए जीवनी मंडी स्थित श्रीखाटू श्याम जी मंदिर पर विश्राम लेगी। शोभायात्रा की शोभा श्याम बाबा के अलौकिक डोले से बढ़ेगी, जिसे कोलकाता के कलाकारों द्वारा तैयार किया गया है। वहीं पुणे का शिव गर्जना बैंड, जोकि उज्जैन महाकाल मंदिर में और जापान में प्रस्तुति दे चुका है, अपने वाद्ययंत्रों की प्रस्तुति से आकर्षण का केंद्र रहेगा। विश्व विख्यात श्याम बैंड, सुधीर बैंड अपने 100 कलाकारों के दल के साथ एवं 12 अन्य बैंड, काली अखाड़ा, 27 झांकियां, घोड़े, उंट, विशाल नंदी संग शिव बारात, बाहुबली हनुमान जी की वानर सेना आदि भी साथ चलेंगे।
कोषाध्यक्ष विकास गोयल ने बताया कि शोभायात्रा मार्ग में केवड़े, इत्र और हर्बल गुलाल की वर्षा होगी। गुलाल की आतिशबाजी भी की जाएगी। इस अवसर पर सीमा अग्रवाल, ज्योति, उषा, शिप्रा, दीपिका, अंजना, बबिता आदि महिलाओं ने मांगलिक गीतों के साथ शगुन किया। श्याम सेवक परिवार के अनूप, आकाश, पंकज, हेमेंद्र अग्रवाल, संजय अग्रवाल आदि ने व्यवस्थाएं संभाली।
1100 निशान और 501 कलश चलेंगे साथ
सचिव संजय अग्रवाल ने बताया कि शोभायात्रा में श्याम प्रेमी भगवा परिधानों में 1100 निशान एवं महिलाएं 501 कलश लेकर साथ चलेंगी। कलश यात्रा बेलनगंज से सम्मलित होगी। मंदिर श्याम बाबा के विग्रह का मेवा श्रृंगार होगा। छप्पन भोग, पोशाक अर्पण एवं फूल बंगला दर्शन होंगे। 10 व्यवस्था प्रमुख 21-21 सदस्यों के साथ शोभायात्रा की व्यवस्था बनाएंगे।
नेशनल चैंबर के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने लिया श्याम बाबा का आशीर्वाद
मेंहदी समारोह में नेशनल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के नव निर्वाचित अध्यक्ष अतुल गुप्ता, कोषाध्यक्ष नीतेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष मनोज गुप्ता और अंबा प्रसाद ने चुनाव जीतने के बाद सर्वप्रथम श्री खाटू श्याम जी मंदिर में माथा टेका और श्याम नाम की मेहंदी लगवाकर आशीर्वाद प्राप्त किया। मंदिर ट्रस्ट द्वारा पदाधिकारियों का भव्य स्वागत किया गया।