आगरा. 03.03.2024. आगरा मेट्रो का प्रधानमंत्री द्वारा किए जाने वाले वर्चुअल उद्घाटन, मुख्यमंत्री के आगरा आगमन और 7 मार्च को कोठी मीना बाजार में प्रस्तावित कार्यक्रम को देखते हुए आज रविवार को मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी द्वारा प्रशासनिक, पुलिस व मेट्रो अधिकारियों संग निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम प्रशासनिक अमले के साथ मंडलायुक्त कोठी मीना बाजार मैदान पहुंची। यहां मुख्यमंत्री के संभावित आगनम को लेकर तैयारियां परखीं। ससमय कार्यक्रम स्थल को तैयार करने, आने वाली भीड़ के लिए उपयुक्त इंतजाम, बैठने की व्यवस्था और आगरा सहित बाहरी जिलों से आने वाले वाहनों की पार्किंग की समुचित व्यवस्था के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
इसके बाद काफिले की गाड़ियों के साथ वीआईपी रूट का निरीक्षण किया। मंडलायुक्त ताजमहल मेट्रो स्टेशन पहुंची। यहाँ होने वाले उद्घाटन कार्यक्रम से संबंधित तैयारियों को परखा। इसके बाद ताज ईस्ट गेट मेट्रो स्टेशन पर भी निरीक्षण किया और समुचित इंतजाम हेतु मेट्रो अधिकारियों को निर्देश दिए।
निरीक्षण में जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी, पुलिस आयुक्त जे. रविन्द्र गौड़, नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल, एडीए उपाध्यक्ष अनिता यादव, अपर पुलिस आयुक्त केशव कुमार चौधरी, उप पुलिस आयुक्त सूरज राय, अपर नगर आयुक्त, एडीए के अधिशासी अभियन्ता एवं पीडब्लूडी और टोरंट के अधिकारीगण मौजूद रहे।