• 3 करोड रुपए की लागत से शमशाबाद क्षेत्र की सड़कों के सुधरेंगे हालत
• क्षेत्र की हर समस्या के समाधान के लिए किए जा रहे हैं प्रयास डॉ मंजू भदौरिया
• विधायक छोटेलाल वर्मा,पूर्व विधायक डॉ राजेंद्र सिंह की मौजूदगी में हुआ शुभारंभ
आगरा। जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ मंजू भदौरिया ग्रामीण क्षेत्र के विकास के क्षेत्र में हर रोज नए आयाम लिखतीं जा रही हैं। लंबे समय से छतिग्रस्त पड़े मार्गो को 3 करोड रुपए की लागत से सुधारा जाएगा। गजेंडा से लहरा पुरा नंबर एक, शमशाबाद इनायतपुर मार्ग से डबरई, नया बांस रोड से कोठी चार बीघा तक सड़कों के निर्माण का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ मंजू भदौरिया ने विधि विधान के अनुसार नारियल फोड़ कर किया। शुभारंभ के अवसर पर फतेहाबाद विधायक छोटेलाल वर्मा, पूर्व विधायक डॉक्टर राजेंद्र सिंह , ब्लॉक प्रमुख राम सहाय, जिला पंचायत सदस्य गिरिजा देवी सहित क्षेत्रीय गणमान्य लोग मौजूद रहे। शुभारंभ के अवसर पर क्षेत्रीय लोगों को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ मंजू भदौरिया ने कहा क्षेत्र की हर छोटी बड़ी समस्या के समाधान के लिए सतत प्रयास किया जा रहे हैं। केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार में समाज की हर वर्ग को बिना भेदभाव के योजनाओं का लाभ मिल रहा है। जल्द जिला पंचायत क्षेत्र की सीमा में कई ऐतिहासिक विकास कार्य होने जा रहे हैं।
शुभारंभ के अवसर पर क्षेत्रीय लोगों द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ मंजू भदौरिया, विधायक छोटेलाल वर्मा, पूर्व विधायक डॉक्टर राजेंद्र सिंह का क्षेत्रीय लोगों द्वारा फूल मालाएं पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इन मार्गों के दुरुस्त होने से क्षेत्रीय लोगों की बरसों पुरानी समस्या का समाधान हुआ है। इस अवसर पर क्षेत्रीय लोगों द्वारा अब आगमन की सुविधा आसान होने पर जिला पंचायत अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया।
इनकी रही मौजूदगी
विकास कार्यों के शुभारंभ के अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ मंजू भदौरिया, विधायक छोटेलाल वर्मा, पूर्व विधायक डॉ राजेंद्र सिंह, ब्लॉक प्रमुख राम सहाय, जिला पंचायत सदस्य गिरिजा देवी, जितेंद्र सिंह, पप्पू राजावत, दुर्योधन सिंह, हीरा सिंह सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।