362
आगरा. 14 जनवरी 2024. आज रविवार सुबह जिला पंचायत अध्यक्ष की गाडी सडक हादसे का शिकार हो गयी। इस हादसे में जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू भदौरिया बाल बाल बच गयीं। मंजू भदौरिया ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के कार्यक्रम में बटेश्वर में सम्मिलित होने के लिए जा रही थी। बटेश्वर कट के पास जिला पंचायत की गाड़ी अचानक तेज रफ्तार से किसी अज्ञात वाहन से टकरा गयी। इस हादसे में जिला पंचायत अध्यक्ष की गाडी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। गनीमत रही कि किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई।