Home » सूरसदन प्रेक्षागृह में होगा कैप्टन शुभम गुप्ता पर बनी फिल्म ‘अभी मैं जिन्दा हूँ माँ’ का प्रीमियर शो

सूरसदन प्रेक्षागृह में होगा कैप्टन शुभम गुप्ता पर बनी फिल्म ‘अभी मैं जिन्दा हूँ माँ’ का प्रीमियर शो

by pawan sharma

आगरा. 12 जनवरी 2024. आंखों में नमी और दिलो में जोश भरा था। देश पर मर मिटने वाला वीर जवान कैप्टन शुभम जो याद आया था। कैप्टन शुभम गुप्ता के जीवन पर आधारित फिल्म के गीत, “किस्मत वाले होते हैं जो सरहद पर मिट जाते हैं, मरते नहीं वो वीर सिपाही सदा अमर हो जाते हैं। शान तिरंगे की रखने को मौत से वो लड़ जाते हैं। लहू से अपने आसमान पर जय हिन्द लिख जाते हैं…” ने मानों एक बार फिर देश के लाल को आंखों के सामने लाकर खड़ा कर दिया। कुछ ऐसा ही नजारा था कैप्टन शुभम गुप्ता स्मृति संस्थान द्वारा एक रेस्टरां में आयोजित फिल्म के पोस्टर विमोचन के दौरान का।

कार्यक्रम एवं गाने की रिलीजिंग के कार्यक्रम में मौजूद फिल्म निर्माता रंजीत सामा व विजय सामा ने जानकारी देते हुए बताया कि आरए मूवीज के बैनर तले बनी फिल्म की अवधि 40 मिनट है। कार्यक्रम में मौजूद अभी मैं जिन्दा हूं मां (कैप्टन शुभम गुप्ता के जीवन पर आधारित बायोग्राफी) है। इस बायोग्राफी फिल्म के माध्यम से मातृभूमि के प्रति अपने कर्तव्य को निभाते हुए, देश की माटी के लिए मर मिटने वाले आगरा के बेटे कैप्टन शुभम गुप्ता की यादों को जीवन्त करने का प्रयास किया गया है। इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म में कैप्टन शुभम के परिजनों के साथ-साथ उनके आस-पड़ौस के लोगों तथा आगरा के गणमान्य-जनों के मन में उमड़ रही उनके जीवन एवं व्यक्तित्व की स्मृतियों को भी साझा किया गया है।

गीतकार संजय दुबे द्वारा लिखित इस फिल्म के गीत को अपनी सुरमयी आवाज से मौ. सलामत व सुरैया ने सजाया है। फिल्म के निर्देशक हेमन्त वर्मा व संगीत निर्देशक दिलीप ताहिर हैं। फिल्म का प्रीमियर शो 28 जनवरी को सूरसदन प्रेक्षागृह में होगा।

इस कार्यक्रम की रूपरेखा की जानकारी साझा करते हुए डॉ तरुण शर्मा, केशव दत्त गुप्ता एवं संयोजक प्रमोद सिंघल ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व थलसेना अध्यक्ष एवं भारत सरकार के राज्यमंत्री जनरल वी के सिंह जी होंगे। साथ ही आगरा के गणमान्य प्रबुद्ध जन तथा जनप्रतिनिधि प्रमुख रूप से शामिल रहेंगे। आगरा की विभिन्न सामाजिक व सांस्कृतिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है।

इस अवसर पर मुख्य रूप से कार्यक्रम में मुख्य रूप से रंजीत सामा, डॉ. केशव दत्त गुप्ता, डॉ. तरुण शर्मा, प्रमोद सिंघल, विजय सामा, बबलू लोधी, कैप्टन शुभम गुप्ता के पिता बसंत गुप्ता, राम निवास गुप्ता, राजीव गुप्ता, शोभा राम राठौर एवं गीतकार संजय दुबे आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Comment