Agra. थाना सदर के राजपुर चुंगी में उस समय हड़कंप मच गया जब दबंगों ने कहासुनी के विवाद में गोलियां चला दी। इस घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच गयी। आनन फानन में घायल को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया तो वहीँ आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही में जुट गई है।
रास्ते को लेकर हुआ विवाद
घटना मंगलवार सुबह सुबह नौ बजे के आसपास की बताई जा रही है। राजेश्वर मंदिर के पास गली नंबर चार में रहने वाले विशाल की उपाध्याय टेंट हाउस के नाम से दुकान है। विशाल अपने चाचा श्रीनिवास के साथ राजेश्वर मंदिर के पास स्थित गोपी नगर कालोनी में अपने भूखंड पर गए थे। विशाल उपाध्याय के स्वजन ने बताया सामने रहने वाला दिनेश पाठक ने उन्हें रोक लिया। वह विशाल और श्रीनिवास को अपने घर के सामने से निकलने काे लेकर एतराज करने लगा। इसे लेकर विशाल और दिनेश पाठक के बीच कहासुनी होने लगी।
घायल पक्ष के लोगों ने बताया कि आरोपित दिनेश पाठक पक्ष के लोगों ने दोनों पर हमला बोल दिया और मारपीट करने लगे। इसी बीच दिनेश पाठक तमंचा लेकर आया और विशाल उपाध्याय और श्रीनिवास पर गोलियां चलाने लगा। श्रीनिवास के पेट में गोली मार दी, वहीं विशाल का सिर फाड़ कर लहूलुहान कर दिया।
चौथ वसूली का आरोप
टेंट व्यवसायी के परिजनों ने बताया कि विशाल और श्रीनिवास दोनों काे गोली मारी गई है। पुलिस का कहना है कि श्रीनिवास के गोली लगी है, विशाल का सिर झगड़े में फटा है। वहीँ पीड़ित पक्ष का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ पहले से ही सदर थाने में 14 वसूली जैसी कई गंभीर मामले दर्ज हैं लेकिन पुलिस इन पर कोई उचित कार्रवाई नहीं करती है। क्षेत्र में भी इन्होंने अपना आतंक फैला रखा है। आए दिन ऐसी घटनाएं सामने आती है जिससे आम व्यक्ति विरोध नहीं कर पता है।
पुलिस आरोपियों की धर पकड़ में जुटी
जानकारी के मुताबिक इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पक्ष मौके से फरार हो गए हैं। पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है, साथ ही आरोपियों की धर पकड़ के भी प्रयास शुरू कर दिए गए हैं।