Home » नौ दिवसीय ‘नवरात्रि रास गरबा’ में होगी डांडिया की धूम

नौ दिवसीय ‘नवरात्रि रास गरबा’ में होगी डांडिया की धूम

by admin
  • एडीए और एडीएफ के भव्य आयोजन में 9 दिन 9 कॉलेजों की होंगी विशेष प्रस्तुति
  • शहर की सांस्कृतिक, सामाजिक और साहित्यिक संस्थाओं की रहेगी भागीदारी

आगरा। आगरा विकास प्राधिकरण की पहल पर इंक्रेडिबल ताज कंसर्ट के अंतर्गत आगरा डेवलपमेंट फाउंडेशन द्वारा ‘‘नवरात्रि पास गरबा’’ के द्वितीय संस्करण का नौ दिवसीय आयोजन 15 से 23 अक्टूबर तक ताज नगरी फेज 2 जोनल पार्क स्थित एमफी थियेटर पर किया जा रहा है। शुक्रवार को इस आयोजन का पोस्टर विमोचन होटल फेयरफील्ड बाय मेरिएट में किया गया। इस मौके पर आयोजकों द्वारा नवरात्रि रास गरबा में किस तरह शहर एक सूत्र में बंधा नजर आएगा, इस पर उन्होंने विस्तार से जानकारी दी।

आगरा विकास प्राधिकरण की सचिव गरिमा सिंह ने बताया कि आगरा की सामाजिक एवं सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण एवं संवर्धन के उद्देश्य के साथ ‘‘नवरात्रि रास गरबा’’ का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन के लिए जोनल पार्क को खास रूप से सजाया जा रहा है।

आगरा डेवलपमेंट फाऊंडेशन के अध्यक्ष पूरन डाबर ने कहा कि 9 दिन 9 कॉलेज विशेष प्रस्तुतियां देंगे साथ ही शहर की संस्कृतिक सामाजिक और साहित्यिक संस्थाओं की सहभागिता के जरिए पूरे शहर को एक सूत्र में बांधने का कार्य यह आयोजन करने जा रहा है।

अशोक ग्रुप की चेयरमैन डॉ. रंजना बंसल ने कहा कि डांडिया और गरबा करते जोड़े आयोजन को भव्य बनाएंगे जिसके लिए पारंपरिक वेशभूषा में लहंगा और कुर्ता पायजामा ड्रेस कोड रखा गया है। अप्सा के अध्यक्ष डॉ सुशील गुप्ता ने कहा कि गरबा का यह आयोजन सिर्फ नृत्य कला ही नहीं हमें हमारी आध्यात्मिक विरासत से जोड़ना है।

इन कॉलेज की रहेगी सहभागिता

  • डॉ एमपीएस वर्ल्ड स्कूल – 15 अक्टूबर
  • ऑल साइंस स्कूल – 16 अक्टूबर
  • सेंट एंड्रयूज स्कूल – 17 अक्टूबर
  • गायत्री पब्लिक स्कूल – 18 अक्टूबर
  • कर्नल ब्राइटलैंड पब्लिक स्कूल – 19 अक्टूबर
  • प्रीलूड पब्लिक स्कूल – 20 अक्टूबर
  • होली पब्लिक स्कूल – 121 अक्टूबर
  • शिवालिक पब्लिक स्कूल – 22 अक्टूबर
  • सचदेवा मिलेनियम स्कूल – 23 अक्टूबर

Related Articles

Leave a Comment