Home » दो माह पुराने शव की शिनाख्त में जुटी पुलिस, उम्र को लेकर संशय जारी

दो माह पुराने शव की शिनाख्त में जुटी पुलिस, उम्र को लेकर संशय जारी

by admin

Agra. आगरा के जिला अस्पताल में एक शव को लाया गया था। शव किसी नाबालिग का है या फिर वयस्क का। इसका पता लगाने के लिए जिला अस्पताल में उसके शव का एक्सरा किया गया। इस बॉडी को पोस्टमार्टम ग्रह से भेजा गया था। चिकित्सकों ने तुरंत इस बॉडी का एक्सरा कराया और फिर पोस्टमार्टम ग्रह भिजवा दिया।

मामला बाह पिनाहट क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। क्षेत्र में एक अज्ञात शव मिला था। शव भी दो माह पुराना बताया जा रहा है जिसके सिर में गोली लगी हुई है यानी गोली मारकर इसकी हत्या हुई थी। शव की दुर्गति हो रखी थी। पुलिस ने तुरंत कानूनी कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया था लेकिन उसकी उम्र पुलिस के लिए पहेली बनी हुई थी।

उम्र की पहेली को सुलझाने के लिए पोस्टमार्टम से शव को जिला अस्पताल भेजा गया। यहाँ पर शव का एक्सरा हुआ और उसकी उम्र से संबंधित रिपोर्ट चिकित्सकों ने दी। शव को लेकर आये पोस्टमार्टम कर्मचारियों ने बताया कि अज्ञात शव मिला है उसकी उम्र को लेकर संशय से बना हुआ है।

मून ब्रेकिंग की ताजा अपडेट पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से भी जुड़ सकते हैं

https://chat.whatsapp.com/E6bwKgK5C6nF8ZrBGNagWT

Related Articles

Leave a Comment