आगरा के जिला मुख्यालय पर अक्सर आपने समस्याओं के समाधान या फिर न्याय न मिलने को लेकर प्रदर्शन होते हुए देखा होगा लेकिन इच्छा मृत्यु की मांग के लिए प्रदर्शन, यह आपने नहीं सुना होगा। ऐसा ही एक नजारा आगरा के जिला मुख्यालय पर देखने को मिला। एक परिवार ‘हर हर मोदी घर घर मोदी, हर हर योगी घर घर योगी’ के नारे लगाते हुए पहुँचा और जिला अधिकारी से इच्छा मृत्यु की मांग करने लगा। सभी पीड़ितों के हाथ मे तख्ती लगी हुई थी जिस पर ‘हमें इच्छा मृत्यु दो’ लिखा हुआ था।
पूरा मामला एत्माद्दौला थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। पीड़ित ने बताया कि दबंग पड़ोसी ने उनके पूरे परिवार के साथ मारपीट की। बेरहमी से उन्हें मारा गया, बालिकाओं को भी नहीं बक्शा। इसकी शिकायत पुलिस से की। पुलिस में तहरीर तो ली लेकिन मामला ठंडे बस्ते में चला गया। कई महीनों पुराना यह मामला है लेकिन पुलिस आज तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर पाई है।
पीड़ित ने बताया कि दबंग पड़ोसी अभी भी उन्हें धमकी देता है। उनका जीना दुश्वार हो गया है। इसलिए वह पूरे परिवार के साथ इच्छा मृत्यु की मांग कर रहा है।
मून ब्रेकिंग की ताजा अपडेट पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से भी जुड़ सकते हैं
https://chat.whatsapp.com/E6bwKgK5C6nF8ZrBGNagWT