Agra. पर्यटन पुलिस की ओर से शुरू किये गए ऑपरेशन टूरिस्ट डिलायट का असर दिखने लगा है। इस ऑपरेशन के तहत टूरिस्ट पुलिस ने लपकों पर बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। टूरिस्ट पुलिस में एक दिन में 17 लपकों को गिरफ्तार कर उनपर कार्यवाही की है। पर्यटन पुलिस की इस कार्यवाही से चारों ओर हड़कंप मचा हुआ है।
पहली बार कैंट स्टेशन पर कार्रवाई
आपकों बताते चले कि पर्यटकों को बेहतर सुविधा मुहैया कराने के साथ साथ उन्हें लपकों से बचाने के लिए पर्यटन पुलिस ने ऑपेरशन टूरिस्ट डिलायट की शुरुआत की है। एसीपी ताज सुरक्षा के नेतृत्व में इस अभियान को चलाया का रहा है। इस ऑपेरशन के तहत अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। पर्यटन पुलिस ने एसीपी ताज़ सुरक्षा के नेतृत्व में आगरा कैंट रेलवे स्टेशन सहित ताज़ महल और आगरा किला पर लपकों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। इस अभियान के तहत 17 लपकों को पकड़ा गया जो पर्यटकों को परेशान कर रहे थे।
लगातार चलेगा यह अभियान
एसीपी ताज सुरक्षा अरीब अहमद ने बताया कि पर्यटकों को बेहतर सुरक्षा उपलब्ध कराने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है जिससे लपके उन्हें परेशान न करे और भारत की छवि विदेशों में धूमिल न हो।
मून ब्रेकिंग की ताजा अपडेट पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से भी जुड़ सकते हैं
https://chat.whatsapp.com/E6bwKgK5C6nF8ZrBGNagWT