Home » कार में टक्कर मारने के बाद 2 किमी तक घसीटता ले गया कंटेनर, बच्चे सहित पूरा परिवार था सवार

कार में टक्कर मारने के बाद 2 किमी तक घसीटता ले गया कंटेनर, बच्चे सहित पूरा परिवार था सवार

by admin

Agra. आगरा-ग्वालियर हाईवे पर हुई एक घटना का ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर आप भी पूरी तरह से सहम जाएंगे। दिल दहला देने वाले इस वीडियो में एक कंटेनर कार को घसीटते हुए ले जा रहा है। कार में महिला और बच्चे समेत 4 लोग बैठे हुए हैं। सभी चीख-चिल्ला रहे हैं तो वहीँ इन्हें बचाने के लिए कंटेनर के पीछे ग्रामीण गाड़ियों से दौड़ रहे हैं लेकिन कंटेनर चालक उसे रोकने का नाम नहीं ले रहे है। ग्रामीणों ने पथराव भी किया लेकिन इसके बाद भी ड्राइवर ने कंटेनर नहीं रोका।

बैरिकेडिंग लगाकर रोका कंटेनर को

इस घटना की सूचना तुरंत ग्रामीणों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस भी हरकत में आई। कंटेनर को रोकने के लिए उन्होंने आगे बैरिकेडिंग लगाई। पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर किसी तरह से कंटेनर को रोका। पुलिस ने कंटेनर को कब्जे में लेते हुए ड्राइवर और क्लीनर को गिरफ्तार कर लिया है। घायलों को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार सवार एक महिला को ज्यादा चोटें आई हैं।

आगरा से धौलपुर जा रहा था कंटेनर

जानकरी के मुताबिक नोएडा सेक्टर-50 के सागर प्रेसिडेंसी में रहने वाले अमर जैन अपनी पत्नी दो बच्चों के साथ कार से जा रहे थे। इसी दौरान एक कंटेनर आगरा से धौलपुर जा रहा था। पुलिस के मुताबिक, हाईवे पर सिकंदरपुर कस्बे के पास अमर ने कंटेनर को ओवरटेक किया। कंटेनर की रफ्तार तेज थी। इसी के चलते उसकी कार से टक्कर हो गई। इसके साथ ही कार टर्न होकर साइड से कंटेनर में फंस गई। पकड़े जाने के डर से ड्राइवर ने कंटेनर की स्पीड और बढ़ा दी। वह कार को घसीटता हुआ काफी दूर तक ले गया।

ग्रामीणों ने कंटेनर रोकने की कोशिश

कार को घसीटते ले जाते देख कंटेनर को देखकर ग्रामीणों के हाथपांव फूल गए। ग्रामीणों ने कंटेनर को रोकने की कोशिश की उसके पीछे गाड़ियां भी दौड़ाई लेकिन ड्राइवर ने उनकी आवाज को अनसुना कर दिया। वह लगातार कंटेनर को दौड़ाता रहा। ड्राइवर ने जब कंटेनर को नहीं रोका तो क्षेत्रीय लोगों ने इसकी सूचना तेहरा पुलिस चौकी पर दी।

हादसे से सहमा परिवार

घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। पुलिस ने आगे बैरिकेडिंग लगाकर कंटेनर को रुकवाया। कार में फंसे लोगों को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। हादसे में पति और दोनों बच्चों को मामूली चोट आई है जबकि पत्नी को ज्यादा चोट लगी है। उन्हें प्राइवेट अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। इस हादसे से पूरा परिवार बुरी तरह से सहम गया।इतने बड़े हादसे के बाद भी कार सवार सुरक्षित निकल आये। बच्चों और पति को सलामत देख पति की सांस में सांस आई और उसने भगवान का शुक्रिया अदा किया।

मून ब्रेकिंग की ताजा अपडेट पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से भी जुड़ सकते हैं

https://chat.whatsapp.com/E6bwKgK5C6nF8ZrBGNagWT

Related Articles

Leave a Comment