Agra. दुनिया के सातवें अजूबे ताजमहल को देखने के लिए बिग बॉस 16 के प्रतिभागी अब्दुल रोजिक आगरा पहुंचे। ताजमहल का दीदार कर उन्होंने ताजमहल की खूबसूरती की जमकर तारीफ की।
कौन हैं अब्दुल रोजिक
अब्दुल रोजिक तजाकिस्तान के रहने वाले हैं। इनकी उम्र 20 साल है पर वो देखने में एकदम छोटे क्यूट बच्चे की तरह दिखते हैं। सोशल मीडिया पर इनकी खूबसूरती और स्टाइल के साथ इनकी आवाज के लाखों दीवाने हैं। खुद सलमान खान भी खुद को रोजिक का फैन बताते हैं। बचपन में रिकेट्स (भारत में सूखा) रोग होने के कारण इनकी कद काठी बच्चे की तरह लगती है।
फोटो के लिए दीवाने हुए लोग
बुधवार को सुहावने मौसम के बीच जैसे ही अब्दुल ताजमहल के पूर्वी गेट पहुंचे तो कुछ ही देर में उन्हे फैंस ने पहचान लिया और फोटो की जिद करने लगे। भीड़ को देख सीआईएसएफ के अधिकारियों ने उनकी सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया, हालांकि उन्होंने फैंस को नाराज नहीं किया और सबके साथ फोटो खिंचवाई।
ताजमहल की जमकर की तारीफ
अब्दुल ने ताजमहल के साथ कई एंगल से फोटोग्राफी करवाई। ताजमहल की खूबसूरती और पच्चीकारी की जमकर तारीफ की। उन्होंने ताजमहल के इतिहास के बारे में जानकारी ली और शाहजहां और मुमताज के बारे में जानने में रुचि दिखाई। हालांकि सिर में दर्द की परेशानी के कारण वो थोड़ा सा परेशान भी दिखाई दिए।