आगरा। आगरा विकास प्राधिकरण व वर्ल्ड डियाजनिंग फोरम के संयुक्त तत्वावधान में फतेहाबाद रोड स्थित आई लव माई इंडिया, सेल्फी प्वाइंट पर आयोजित आगरा यूथ फेस्टीवल में पहले पड़ाव में नृत्य कैटेगरी में ग्रैंड फिनाले के लिए 10 कलाकारों व दो ग्रुप को चयनित किया गया। नृत्य प्रतियोगिता के लिए पहले पड़ाव में से ऑपन ऑडिशन में लगभग 150 प्रतिभागियों ने भाग लिया था। पहले राउंड में टॉप 50 और उसमें से टॉप 10 को चयनित कर ग्रैंड फिनाले टिकट प्रदान किया गया।
वर्ल्ड डिजायनिंग फोरम के सीईओ अंकुश अनामी ने बताया कि इस सप्ताह में बृहस्पतिवार तक सभी कैटेगरी में रजिस्ट्रेशन खुले हैं। www.worlddesigningforum.com पर रजिस्ट्रेशन (डांसिंग, एक्टिंग, ओपन मिमकरी, सिंगिंग, आर्ट, क्राफ्ट, पेंटिंग, स्केचिंग, फैशन डिजायनर, मेक-अप, टेटू आर्ट) किए जा सकते हैं। शुक्रवार से रविवार तक एक्टिंग कैटेगरी के ओपन ऑडिशन होंगे, जिसमें रविवार को आई लव माई सेल्फी प्वाइंट पर ही ग्रांड फिनाले के लिए प्रतिभागियों को चयनित किया जाएगा।
नृत्य प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दीं। तीन दिवसीय ग्रांड फिनाले 30 जून से 2 जुलाई तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें देश की जानी मानी हस्तियां भाग लेंगी। नृत्य प्रतियोगिता के ओपन ऑडिशन के निर्णयाक मण्डल में रोशनी गिडवानी, शैली सारस्वत, रुचि शर्मा, आरके नारायण थे।
इस अवसर पर मुख्य रूप से पुष्पेन्द्र, रवि चौहान, रजत सिंह, सृष्टि कुलश्रेष्ठ, मनु, हरप्रीत, हीरल, माधुरी वर्मा आदि मौजूद रहे।
चयनित कलाकारों की सूची
- सब जूनियरः अविका, आकृति अग्रवाल।
- जूनियर ग्रुपः श्रीमति वैजयन्ती देवी इंटर कालेज (अर्चना), प्रियाशांति पांडे एंड ग्रिप।
- सीनियर सोलोः नित्या भारद्वाज, उमंग शर्मा, रश्मि, अक्शिता शर्मा।
- जूनियर सोलोः तोयांसी, संस्कृति राठौर, संस्कृति सिंघल।
- स्पेशल कैटेगरीः शिवम, जूही, तनिशा।