आगरा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ द्वारा 06 फरवरी, 2023 को टीबीएम यमुना द्वारा सुरंग निर्माण कार्य के शुभारम्भ के बाद उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा टीबीएम गंगा के सबसे अग्रिम भाग ‘कटरहैड’ को सफलतापूर्वक लॉन्चिंग शाफ्ट में पहुंचा दिया गया है। फिलहाल, टीबीएम गंगा को असेम्बल करने का काम किया जा रहा है।
बता दें कि टीबीएम यमुना को रामलीला मैदान से लॉन्च किया गया है। फिलहाल, टीबीएम यमुना अपने प्राथमिक ड्राइव में है। जल्द ही टीबीएम यमुना मेन ड्राइव में पहुंच कर सुरंग का निर्माण करते हुए ताजमहल स्टेशन की ओर बढ़ेगी।
शाहजहाँ गार्डन में ‘मिड शाफ़्ट’ का प्रयोजन दिया गया है, सुरंग निर्माण के लिए विभिन्न तरीके से प्रयोग किया जाएगा। इसके साथ ही ताजमहल के आगे, पुरानी मंडी चौराहे के पास ‘रिट्रीवल शाफ़्ट’ (जहां से टीबीएम को निकाला जाएगा) का निर्माण किया जा रहा है।