Agra. चीन सहित पड़ोसी देशों में कोरोना संक्रमण के तेजी के साथ बढ़ते मामलों और भारत में भी कई केस निकलने के बाद कोरोना को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। ताजमहल पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक नोडल अधिकारी की तैनाती की गयी है। पर्यटकों की स्क्रीनिंग और RT-PCR की जांच तेज कर दी है।
स्वास्थ्य विभाग की टीम पर्यटक स्थलों पर चीन, जापान, ब्राजील, अमेरिका के पर्यटकों पर नजर बनाए हुए हैं तो वही इन देशों से लौटने वाले लोगों पर नजर रखी जा रही है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि सर्दी जुकाम, खांसी के साथ ही कोरोना के लक्षण मिलने पर जांच कराई जाएगी। होटल संचालकों को भी आगाह कर दिया गया है। सर्दी जुकाम खांसी और बुखार के मरीजों को मास्क पहनने की सलाह दी जा रही है।
सीएमओ डा. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड पर स्क्रीनिंग बढ़ाई जा रही है। होटल में ठहरे पर्यटकों में कोरोना के लक्षण मिलने पर सैंपल लिए जाएंगे। कोरोना प्रभावित देशों से लौटे लोगों पर 12 से 14 दिन तक नजर रखी जाएगी। ताजमहल सहित स्मारकों पर आ रहे विदेशी पर्यटकों की भी स्क्रीनिंग कराई जाएगी। कोरोना की रिपोर्ट पाजिटिव आने पर होम आइसोलेट किया जाएगा, एसएन और जिला अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों को भर्ती करने की व्यवस्था की जा रही है।
ताजमहल पर तैनात स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी का कहना है कि ताजमहल पर जो भी पर्यटक ताज निहारने के लिए आया है, उसकी स्क्रीनिंग की जा रही है। विदेशी पर्यटकों को भी कोरोना की तमाम जांच के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है। विदेशी पर्यटकों की RT-PCR जांच भी कराई जा रही है। अगर कोरोना के किसी भी तरह के लक्षण मिलते है तो उन्हें ताज में प्रवेश नही दिया जाएगा और उनके एंबेसी को भी इसकी सूचना दी जाएगी।