आगरा। अजमेर में ख्वाजा गरीब नवाज के चल रहे उर्स जियारत करने के लिए आगरा से अजमेर के लिए एक जत्था रवाना हुआ है। इस जत्थे में 9 लोग शामिल है जो आगरा से साइकिल यात्रा करते हुए अजमेर ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर पहुंचेंगे। इस जत्थे में शामिल सभी लोग थाना एत्माऊद्दौला के नगले से है। इस जत्थे को जिम ट्रेनर सलीम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
जत्थे में शामिल लोगों ने बताया कि अजमेर दरगाह तक पहुँचने में उन्हें 4 दिन और 4 रात का समय लगेगा और पांचवे दिन पहुंच सभी लोग मिलकर दरगाह पर सजदा करेंगे।
अजमेर दरगाह जा रहे लोगों ने बताया कि वो सभी पीछले 6-7 साल से देश, प्रदेश व अपने शहर के अमन और चैन की लिए दुआ मांगने के लिए जाते है और इस वर्ष भी उसी परम्परा को निभाया जा रहा है। शहनशाहे हिन्दुस्तान की बारगाह में पहुँच सभी लोग मिलकर चादर पोशी करेंगे और देश में भाईचारे और अमन की दुआ मागेंगे।