आगरा। रोडवेज विभाग आज यानि दस अगस्त बुधवार से बहनों को कराएगा निःशुल्क यात्रा। चेकिंग स्टाफ को किया गया तैनात। सभी कर्मचारियों की छुट्टियां निरस्त।
रक्षाबंधन पर्व को लेकर रोड़वेज विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। विभाग बहनों को निशुल्क यात्रा 10 अगस्त रात्रि 12 बजे से कराएगा। यह 12 अगस्त की रात्रि 12 बजे तक रहेगी। इस दौरान ईटीएम मशीनों से शून्य मूल्य का टिकट दिया जाएगा। इसके लिए मशीनों में बदलाव किया जा रहा है।
15 अगस्त तक अधिक बसें दौड़ेंगी
इस पर्व पर यात्रियों की अच्छी खासी भीड़ को देखते हुए 10 अगस्त से 15 अगस्त तक अधिक से अधिक बसों को सड़कों पर दौड़ाया जाएगा। राखी पर भाइयों के घर जाने वाली महिलाओं की सुविधा के लिए रोडवेज आज बुधवार से 558 बसों का संचालन कर रहा है। बसों के फेरे भी बढ़ा दिए गए हैं। रोडवेज कर्मचारियों की छुट्टियां निरस्त कर दी गई हैं।
इन रूटों पर चलेंगी अतिरिक्त बसें
परिवहन निगम क्षेत्रीय प्रबंधक अशोक कुमार ने बताया कि आज सुबह से ही बेड़े की सभी बसें विभिन्न रूटों पर संचालित की जा रही हैं। दिल्लीए नोएडाए पलवलए फरीदाबाद जैसे व्यस्ततम रूटों पर बसों की संख्या दोगुनी की जाएगी।
आईएसबीटीए ईदगाह, बिजलीघर के अलावा भगवान टाकीज चौराहा, वाटरवर्क्स, रामबाग, सिकंदरा, सेवला, ईदगाह आदि से भी बसों का संचालन किया जाएगा। हर आधा घंटे के बाद बस मुहैया होगी। आगराए अलीगढ़ के साथ ही राजस्थान की बसें भी लगातार सेवाएं देंगी।
6 दिनों के लिए अवकाश निरस्त
विशेष परिस्थितियों को छोड़कर बस संचालन से संबंधित समस्त अधिकारी चालकए परिचालक व संचालन शाखा के कर्मचारियों को उक्त 6 दिवसों की अवधि के दौरान कोई अवकाश नहीं दिया जाएगा। इस अवधि के दौरान कोई भी अधिकारी अपना कार्यक्षेत्र नहीं छोड़ेंगे।
दी जाएगी तो प्रोत्साहन राशि
रोडवेज विभाग के अधिकारियों के अनुसार 10 अगस्त से 15 अगस्त 2022 तक लगातार ड्यूटी करने वाले परिवहन निगम के समस्त चालक परिचालकोंए पर्यवेक्षकों एवं तकनीकी शाखा के कर्मचारियों के लिए 6 दिनों की प्रोत्साहन योजना भी तैयार की है।
10 अगस्त से 15 अगस्त तक प्रतिदिन औसतन 300 किलोमीटर के हिसाब से 6 दिनों में कुल 1800 किलोमीटर बस संचालन करने वाले सभी संविदा व नियमित चालकों व परिचालकों के लिए 1200ध्. रुपए प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। प्रोत्साहन अवधि के दौरान 6 दिनों तक लगातार ड्यूटी करने वाले तकनीकी शाखा के कर्मचारियों को एकमुश्त ₹500 की धनराशि दी जाएगी।