Home » कक्षा एक की छात्रा का पीएम को मार्मिक पत्र, कहा प्रधानमंत्री जी, आपने महंगाई बहुत बढ़ा दी है, मम्मी पेंसिल और रबड़ मांगने पर मुझे मारती हैं!

कक्षा एक की छात्रा का पीएम को मार्मिक पत्र, कहा प्रधानमंत्री जी, आपने महंगाई बहुत बढ़ा दी है, मम्मी पेंसिल और रबड़ मांगने पर मुझे मारती हैं!

by admin
A touching letter from a class I student to the PM, said Prime Minister, you have increased inflation a lot,

आगरा। प्रधानमंत्री जी, आपने महंगाई बहुत बढ़ा दी है। मम्मी पेंसिल और रबड़ मांगने पर मुझे मारती हैं। कक्षा एक की छात्रा ने पीएम मोदी को लिखा मार्मिक पत्र।

प्रधानमंत्री जी, मैं कृति दुबे हूं और कक्षा 1 में पढ़ती हूँ। हां अपने देश में बहुत महंगाई बढ़ा दी है। महंगाई का असर मेरी पेंसिल और रबड़ पर भी दिखाई दे रहा है। मम्मी पेंसिल और रबड़ मांगने पर मुझे मारती है। स्कूल में मेरी पेंसिल रबर बच्चे चोरी कर लेते हैं।

प्रधानमंत्री जी मैं क्या करूं। यह कहना था एक नन्हीं सी बच्ची कृति का।। जिसने अपनी पीड़ा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एक चिट्ठी के माध्यम से कही है।। अब यह चिट्ठी पूरे देश में जमकर वायरल की जा रही है ।

वहीं विपक्ष भी इस बच्ची के माध्यम से केंद्र सरकार पर हमलावर होता दिखाई दे रहा है। यह जानकारी खुद मन की बात में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी। आज यह 6 वर्ष की बच्ची पूरे देश में चर्चा का विषय बनी हुई है।

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में छिबरामऊ नगर के मोहल्ला बिरतिया निवासी विशाल दुबे एडवोकेट की पुत्री कृति दुबे (6) ने साधारण डाक से पत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखकर महंगाई का रोना रोया है।

कृति ने बताया कि जब वह मैगी खरीदने गई तो दुकानदार ने दो रुपए कम होने पर उसे वापस कर दिया। बच्ची ने बताया कि दुकान वाले अंकल बोले कि मैगी महंगी हो गई है दो रुपये और लेकर आओ तब लेना।

कृति दुबे सुप्रभाष अकादमी में कक्षा एक की छात्रा है। बच्ची ने बड़ी ही मासूमिय से पत्र में अपनी परेशानी लिखकर महंगाई बढ़ाने पर प्रधानमंत्री मोदी से शिकायत की। रविवार को यह पत्र चर्चा का विषय बन गया। छात्रा कृति की मां आरती का कहना है कि बेटी ने अपनी स्वेच्छा से प्रधानमंत्री को संबोधित करते हुए पत्र लिखा है साथ ही अपने पापा पर दबाव बनाकर पत्र को डाक के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी को भेजा है।

कृति की उम्र भले ही कम हो लेकिन पूजा-पाठ में भी रुचि है। बच्ची के पिता का कहना है कि उसे गायत्री मंत्र याद है। डांस का भी शौक है। बता दें कि छात्रा कृति दुबे के द्वारा लिखा गया ये पत्र सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/Bd1V2ia1YGyCMbk8QApuWF

Related Articles

Leave a Comment