Home » आगरा उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने कहा, शराब को जीएसटी में शामिल करें न कि दाल, चना, गेहूं को

आगरा उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने कहा, शराब को जीएसटी में शामिल करें न कि दाल, चना, गेहूं को

by admin
Agra Industry Trade delegation said, include liquor in GST and not pulses, gram, wheat

आगरा। आगरा उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने कहा, शराब व पेट्रोलियम पदार्थों को जीएसटी में शामिल किया जाए। न कि दाल, चना, गेहूं को।

आगरा उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने बुधवार को जिला मुख्यालय में एसीएम विजय शर्मा को ज्ञापन दिया। इस दौरान महानगर अध्यक्ष नरेश पाण्डेय ने कहा, केंद्र सरकार द्वारा दैनिक आवश्यक अनब्रांडेड वस्तुओं जिसमें प्रमुख खाद्यान्न वस्तुएं शामिल है, जीएसटी में शामिल कर लिया गया। इससे दाल, चना, गेहूं व अन्य आवश्यक वस्तुएं महंगी हो जाएंगी। जीएसटी मल्टीपाइंट टैक्स होने के कारण प्रत्येक बिक्री पर जीएसटी जुडता चला जाएगा। जिससे देश की 130 करोड़ जनता को भारी महंगाई का सामना करना पड़ेगा।

प्रदेश मंत्री कपूर चंद्र रावत ने कहा, कुटीर, घरेलू व लघु उद्योग पर लगाए गए इस टैक्स का विपरीत प्रभाव पड़ेगा। जिस कारण हमारे घरेलू उद्योग धंधे प्रभावित होंगे। अस्पतालों के कमरे व चिकित्सा उपकरणों पर लगाए गए कर से चिकित्सा व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।

प्रदेश संरक्षक चुन्नी लाल गुप्ता ने एसीएम से कहा, प्रिंटिंग व स्टेशनरी मैं इस्तेमाल होने वाले सामान पर कर लगाने से शिक्षा व्यवस्था आम आदमी से दूर हो जायेगी। खेती में काम आने वाली मशीन, सब्जियों के लिए काम आने वाली मशीनरी व खेती में अन्य इस्तेमाल होने वाली प्रमुख वस्तु पर कर लगाये जाने से खेती का सामान महंगा हो जाएगा।

इसके अलावा सोलर सिस्टम पर कर बढ़ाए जाने से वैकल्पिक ऊर्जा व्यवस्था प्रभावित होगी। सरकार को पर्याप्त मात्रा में जीएसटी के रूप में कर प्राप्त हो रहा है जिस कारण जीएसटी लागू किए जाते समय किए गए वादे को पूरा करने के लिए जीएसटी की दरें घटाने का समय है, ना कि जीएसटी की दरें बढ़ाने का‌।

शराब व पेट्रोलियम पदार्थों को जीएसटी में शामिल किया जाना आवश्यक है।

उन्होंने मांग की कि बढ़ती हुई महंगाई को रोकने के लिए जीएसटी की बढ़ी हुई दरें तत्काल वापस लेने के आदेश पारित किए जाएं। शराब व पेट्रोलियम पदार्थों को जीएसटी में शामिल किया जाए। इसके अलावा जीएसटी रिटर्न में सुधार करने का अवसर, जीएसटी में रजिस्टर्ड व्यापारियों को फ्री लैपटॉप व सॉफ्टवेयर उपलब्ध कराने के आदेश, जीएसटी एक्ट में जटिलताओं को समाप्त कर एक्ट के सरलीकरण के प्रयास, जीएसटी के रजिस्टर्ड व्यापारी से माल खरीदने पर कर प्राप्त कर ना जमा करने वाले विक्रेता व्यापारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

ज्ञापन देने वालों में प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज गुप्ता, महानगर महामंत्री नरेंद्र सिंघल, प्रदीप अग्रवाल, रवि अरोरा, हरीश सोनी, आकाश जैन, पवन तोमर, अनुराग गोयल , विकास अग्रवाल, कन्हैया लाल उपाध्याय, पीयूष अग्रवाल, नसीम खान, बाबर खान, अबरार खान, सगीर खान, वंश पंडित, प्रशांत तुलसानी आदि उपस्थित रहे।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/Bd1V2ia1YGyCMbk8QApuWF

Related Articles

Leave a Comment