Home » आगरा के व्यवसाय को सुनहरे पंख देगा बीएनआई का बिजनेस एक्सपो

आगरा के व्यवसाय को सुनहरे पंख देगा बीएनआई का बिजनेस एक्सपो

by admin
BNI's business expo will give golden wings to Agra's business

आगरा। आगरा के व्यवसाय को सुनहरे पंख देगा बीएनआई का बिजनेस एक्सपो। सितम्बर में एसएनजे गोल्ड में होगा आयोजन। आगरा मंडल के 56 से अधिक व्यवसायी लेंगे भाग।

ताजनगरी के विभिन्न व्यवसाय को एक प्लेटफार्म पर लाने के साथ सुनहरे पंख भी मिलेंगे। बीएनआई ताज चैप्टर (बिजनेस नेटवर्क इंटरनेशनल) द्वारा 17-18 सितम्बर को एसएनजे गोल्ड (जेपी होटल के पास) में बिजनेस एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें आगरा मंडल के लगभग 56 से अधिक व्यवसायी के साथ देश विदेश की कम्पनियां भी भाग लेंगे। फतेहाबाद रोड स्थित होटल क्रिस्टल सरोवर में आज कर्टन रेजर (कार्यक्रम का ब्यौरा) कार्यक्रम का आयोजन कर सम्पूर्ण जानकारी दी गई।

बीएनआई की अध्यक्ष मैंडी रल्लन व उपाध्यक्ष रमन सेतिया ने कर्टन रेजर करते हुए बताया कि बीएनआई ग्लोबल बिजनेस प्लेटफार्म है। विजनेस एक्सपो में मार्बल, जूता, कपड़े, ग्लास आयरन, हैंडीक्राफ, भारतीय व विदेशी खाद्य पदार्थ, होटल, सर्राफ, डेकोरेशन, बेकरी आदि विभिन्न व्यवसाय से जुड़े लोगों के साथ राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय कम्पनियां भी हिस्सा लेंगी। उद्देश्य ताजनगरी के व्यवसाय को वैश्विक स्तर पर प्रमोट करना है। वह भी बिना किसी कमीशन के। विजनेस एक्सपो में ताजनगरी के एएमैक, नेशनल चैम्बर, ट्यूरिज्म गल्ड जैसे व्यवसायिक संगठनों को भी जोड़ा जाएगा।

विश्व के विभिन्न देशों में बीएनआई के 10600 चैप्टर हैं। हर चैप्टर में अलग-अलग व्यवसाय से जुड़े व्यापारियों का ग्रुप है। जिसके 74 देशों में लगभग तीन लाख मैम्बर हैं। ताज चैप्टर के माध्यम से आगरा के व्यवयायी अब तक (मात्र चार महीने में) 8 करोड़ का विजनेस कर चुके हैं। कार्यक्रम में 25 विजिटर (ने व्यवसायी) ने भी हिस्सा लिया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से रमन सेतिया, मैंडी रल्लन, प्रवीन कुमार जैन, निकिता मगन, अनुज खंडेलवाल, धीरज मीरचंदानी, रोहित डंग, शिवम चावला, दिवाकर पंजवानी, शिखा जैन, शिवानी गोयल, मान्या शर्मा, पराग गुप्ता, पूजा भार्गव, संचिता अग्रवाल आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Comment