Home » आगरा में धीमी गति से पहाड़ा सुनाने पर शिक्षक ने छात्र को पीटा

आगरा में धीमी गति से पहाड़ा सुनाने पर शिक्षक ने छात्र को पीटा

by admin
Teacher beat up student for reciting the table at a slow pace in Agra

आगरा। धीमी गति से पहाड़ा सुनाने पर शिक्षक ने छात्र को पीटा। परिजनों ने की शिकायत तो स्कूल प्रशासन ने पिटाई की बात से किया इनकार।

आगरा के थाना एत्मादपुर क्षेत्र के एक प्राइवेट स्कूल में शिक्षक द्वारा एक मासूम छात्र के साथ बर्बरता का मामला सामने आया है। धीमी रफ्तार में पहाड़ा सुनाने पर शिक्षक ने छात्र के साथ हद दर्जे की मारपीट की है। छात्र के चेहरे पर 24 घंटे बाद भी चोट के निशान नजर आ रहे हैं।

मामला गांव मितावली स्थित जॉन मिल्टन पब्लिक स्कूल का है। वहां पर कक्षा 6 वीं में 10 वर्षीय कृष्णा त्यागी पढ़ता है। आरोप है कि गुरुवार को गणित के शिक्षक गुलशन यादव ने पहाड़ा धीमी रफ्तार में सुनाने पर जमकर पीटा। छात्र के चेहरे पर बने उंगलियों के निशान शिक्षक की बर्बरता की गवाही दे रहे हैं।

इतना ही नहीं आरोप है कि शिक्षक की करतूत छिपाने के लिए स्कूल के स्टाफ ने छात्र को धमकाया और कहा कि घर जाकर मारपीट की बात न कहकर खेलने में गिर जाने की बात कहना। वहीं छात्र के परिजनों ने स्कूल प्रबंधन से शिकायत करने की कोशिश की तो स्कूल प्रबंधन द्वारा मारपीट की बात से इनकार कर दिया।

Related Articles

Leave a Comment