Home » दीवानी परिसर से गैंगस्टर के भागने पर सिपाहियों पर मुकदमा

दीवानी परिसर से गैंगस्टर के भागने पर सिपाहियों पर मुकदमा

by admin
Constable sued for gangster accused's escape from civil premises

आगरा। दीवानी परिसर से गैंगस्टर के भागने पर सिपाहियों पर मुकदमा। थाना न्यू आगरा के हैं सिपाही। एसएसपी ने की कार्रवाई।

न्यायालय परिसर से कैदी भगाने के प्रकरण में एसएसपी आगरा ने प्रभावी कार्यवाही की है। आपको बताते चलें कि बुधवार को जेल से पेशी पर आए कैदी विनय को उसके कुछ साथी पुलिस अभिरक्षा से भगा कर ले गए थे। इस मामले में एसएसपी आगरा प्रभाकर चौधरी ने थाना न्यू आगरा में सिपाही अनुज और अनुराग पर मुकदमा दर्ज करा दिया है।

Police attacked in civil premises, gangsters brought on production were rescued and taken away by miscreants
दीवानी परिसर से बुधवार को गैंगस्टर का आरोपी विनय श्रोत्रिय को पुलिस पर हमला कर उसके साथी छुड़ा ले गए थे।

एसएसपी आगरा ने अपनी जांच पड़ताल में पाया है कि सिपाही अनुज और अनुराग में लापरवाही पर थी। आईपीसी की धारा 223 के तहत न्यू आगरा में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। पुलिस टीम आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है तो वहीं जांच पड़ताल में यह भी सामने आया है कि पेशी पर ले जाने वाले और हवालात से निकालने वाले दोनों सिपाहियों ने लापरवाही बरती थी।

न्यू आगरा में मुकदमा दर्ज करने के बाद अब पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है। एसएसपी के नेतृत्व में कई पुलिस टीमें कार्य कर रही हैं।

Related Articles

Leave a Comment