आगरा। G-7 Summit में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इटली के पीएम को दिया आगरा की मार्बल इनले टेबल टॉप। आगरा की स्टोनमैन क्राफ्ट ने बनाई है ये टेबल टॉप। सीएम योगी ने जताया आभार।
ट्वीट कर दी जानकारी
जर्मनी में G-7 Summit का आयोजन चल रहा है। G-7 Summit के दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस समिट में भाग लेने वाले अन्य देशों के राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री व चांसलर को यूपी की हस्तकला के उत्कृष्ट उत्पादों को भेंट लिया है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इटली के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को आगरा की मार्बल इनले टेबल टॉप उपहार में दी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर ये जानकारी साझा करते हुए पीएम मोदी का आभार प्रकट किया।
आगरा के स्टोनमैन क्राफ्ट ने बनाई
जर्मनी में होने वाले दो दिवसीय जी-7 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को उपहार में आगरा में बनी मार्बल इनले टेबल टॉप दी। ये मार्बल इनले टेबल टॉप आगरा के स्टोनमैन क्राफ्ट ने बनाई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगरा के टेबल टॉप को इटली के प्रधानमंत्री को भेंट किए जाने की जानकारी ट्विटर पर साझा की।

जताया आभार
सीएम योगी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि ‘आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने @G7 समिट हेतु जर्मनी प्रवास के दौरान इटली के मा. प्रधानमंत्री श्री Mario Draghi जी को आगरा निर्मित ‘मार्बल इनले टेबल टॉप’ उपहार भेंट कर उ.प्र. की समृद्ध कारीगरी को वैश्विकता प्रदान की है। आपका हृदय से आभार प्रधानमंत्री जी!’
अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…
https://chat.whatsapp.com/Bd1V2ia1YGyCMbk8QApuWF