Home » प्रेमी ने की थी सिपाही की बेटी की हत्या, पेट्रोल डालकर जलाया शव, पिता ने दिया साथ

प्रेमी ने की थी सिपाही की बेटी की हत्या, पेट्रोल डालकर जलाया शव, पिता ने दिया साथ

by admin
The lover had killed the soldier's daughter, burnt the body by pouring petrol, the father supported

Agra. थाना खंदौली क्षेत्र में जलेसर मार्ग पर मिला युवती का अधजला शव की शिनाख्त होने से इस मर्डर को अंजाम देने वाले भी पुलिस के हत्थे चढ़ गए है। पुलिस ने छात्रा की हत्या करने वाले मृतक युवती के प्रेमी और उसके पिता को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही को अंजाम दिया है। एसएसपी आगरा सुधीर कुमार ने इस संबंध में जानकरी दी।

प्रेमी ने की थी हत्या

एसएसपी सुधीर कुमार ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की तो पता चला कि छात्रा के एक लड़के से प्रेम संबंध थे। इसी के चलते वो अपने प्रेमी से मिलने उसके घर गयी थी। इसी बीच प्रेमी व छात्रा के बीच झगड़ा हुआ जिसमें प्रेमी ने छात्रा की हत्या कर दी। इसके बाद प्रेमी और उसके पिता छात्रा के शव को रजाई में लपेटकर घटना स्थल ले गए और वहाँ पेट्रोल डालकर आग लगा दी। प्रेमी के घर से छात्रा के जूते व अन्य सामान मिला है और मोबाइल भी बरामद कर लिया है।

जलता हुआ मिला था छात्रा का शव

आगरा-जलेसर मार्ग पर गांव आविदगढ़ मोड़ के समीप बुधवार तड़के युवती का शव जलता हुआ मिलने से सनसनी फैल गई। युवती नीली जींस और लाल टॉप पहने हुए थी। पुलिस ने पहुंचकर आग बुझाई। तब तक युवती का चेहरा, हाथ और पेट तक का ज्यादातर हिस्सा जल चुका था जिसकी शिनाख्त देर रात हो सकी। अधजला मिला युवती के शव की शिनाख्त यूपी पुलिस के सिपाही की बेटी प्रीती (बदला हुआ नाम) के रूप में हुई। मृतका के पिता पुलिस में सिपाही है। मृतका बीकॉम द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। वह 30 मई को घर से निकली थी। इसके बाद लापता हो गई।

पिता ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी

सिपाही मथुरा के सदर क्षेत्र में यूपी 112 की पीआरवी पर तैनात हैं। उन्होंने इस घटना के संबंध में खंदौली थाने में मुकदमा दर्ज कराया। युवती के पिता ने 31 मई को एत्माद्दौला थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस ने मामले के जांच पड़ताल की और हत्यारोपियों तक पहुँच गयी।

Related Articles