Home » रेप का मुकदमा दर्ज होने के बाद मौलाना फरार, आयोग से की शिकायत

रेप का मुकदमा दर्ज होने के बाद मौलाना फरार, आयोग से की शिकायत

by admin
Maulana absconding after registration of rape case, complaint to commission

आगरा (01 June 2022 Agra News)। मदरसे का मौलाना करता है छात्राओं से गंदी हरकत। मुकदमा दर्ज होने के बाद घरवालों के साथ हुआ फरार। पुलिस जांच में जुटी। राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग से शिकायत।

थाना मलपुरा क्षेत्र में धनौली के मुल्ला की प्याऊ स्थित मदरसा मदीना तुली इस्लाम है। यहीं का मौलाना छात्राओं के साथ गंदी हरकत करता है। वह तीन नाबालिगों से रेप तक की कोशिश कर चुका है। मंगलवार को परिजनों ने एसएसपी सुधीर कुमार सिंह से शिकायत की थी। बताया था कि आवासीय मदरसे में 30 नाबालिग लड़कियां रहती हैं। तीन नाबालिगों के साथ उसने रेप की कोशिश की।

छात्रा ने एसएसपी को बताया था कि मदरसे की अन्य लड़कियों के साथ मौलाना भी यौन शोषण कर चुका है। इसके बाद एसएसपी के आदेश पर मौलाना शाकिर पर मुकदमा दर्ज किया गया। यह मुकदमा चार लोगों के खिलाफ लिखा गया। सभी आरोपियों पर धारा 376, 506 और पोक्सो एक्ट लगाया गया।#agrassp

मुकदमा लिखे जाने के बाद से ही मौलाना अपने परिवारवालों के साथ फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। इधर चाइल्ड राइट्स एक्टिविस्ट नरेश पारस ने इस मामले में राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग और सीडब्ल्यूसी को चिट्ठी लिखी है। उन्होंने कहा है कि अधिकांश मदरसों में गैर मुस्लिम को जाने की अनुमति नहीं है। इनका निरीक्षण भी नहीं होता है। कोई मासिक रिपोर्ट भी प्रशासन को नहीं भेजी जाती है। संचालक मनमानी करते हैं। ऐसे में जिला व राज्य स्तर पर निगरानी समिति गठित की जाए।#agranews

पीड़िता की कराई जाए कॉउंसलिंग

आरटीआई एक्टिविस्ट नरेश पारस ने इस मामले में बाल कल्याण समिति और बाल आयोग को पत्र भेजकर मांग की है कि बाल संरक्षण इकाई द्वारा बालिका काउंसलिंग कराई जाए। पॉक्सो तथा जेजे एक्ट की धाराओं में आरोपियों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कराया जाए।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/Bd1V2ia1YGyCMbk8QApuWF

Related Articles