आगरा (31 May 2022 Agra News)। डीवीवीएनएल ने मंगलवार को जनता दर्शन कार्यक्रम में तत्काल निस्तारित कीं शिकायतें।
विद्युत संबंधी समस्याओं के निस्तारण को डीवीवीएनएल के एमडी अमित किशोर की ओर से जनता दर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें सभी फरियादियों की विद्युत संबंधी समस्याओं को सुना गया। एमडी ने उनका मौके पर ही निस्तारण और समाधान कराया। इस दौरान दक्षिणांचल और टोरेंट पावर लिमिटेड के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
आगरा में टोरेंट पावर लिमिटेड द्वारा फ्रेंचाइजी के रूप में कार्य किया जा रहा है। आम जनता की तमाम शिकायतों के मद्देनजर दक्षिाणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के एमडी अमित किशोर ने जनता दर्शन कार्यक्रम रखा। कार्यक्रम के दौरान फरियादियों की समस्याओं का तुरंत निस्तारण किया गया। एमडी अमित किशोर ने बताया कि उनके द्वारा यह कार्यक्रम रखा गया है। इसमें विद्युत बिल संबंधी कई शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिनके प्रार्थना पत्र स्वीकार किए गए हैं और निस्तारण भी किया जा रहा है।
अभी हाल ही में विद्युत विभाग द्वारा ओटीएस स्कीम के तहत बिजली के बिल और बिजली की चोरी संबंधी शिकायतों में आम जनता को राहत दी गई थी। जिसके तुरंत बाद लोक अदालत लगाकर भी बिजली के कई बाद निपटाए गए थे। अब एमडी अमित किशोर द्वारा भी जनता दर्शन का कार्यक्रम रखा गया है, जिसमें सीधे तौर पर फरियादी एमडी से मिलकर अपनी समस्या से अवगत करा सकेंगे। समाधान भी करा पाएंगे।
अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…
https://chat.whatsapp.com/Bd1V2ia1YGyCMbk8QApuWF