नई दिल्ली (25 May 2022)। अमेरिका के एक स्कूल में सनसनीखेज वारदात। स्टूडेंट ने अपनी दादी को गोली मारी। फिर अंधाधुंध फायरिंग में 19 स्टूडेंट और दो टीचरों की ली जान।
अमेरिका के टेक्सास में मंगलवार को एक स्टूडेंट ने सनसनीखेज वारदात को अंजाम दे डाला। टेक्सास के युवाल्डे में रॉब एलिमेंट्री स्कूल में 18 साल के युवक ने दनादन गोलियां बरसाईं। वह इसी स्कूल का छात्र बताया जा रहा है। पहले उसने अपनी दादी को गोली मारी। इसके बाद वह गोलियां बरसाता हुआ अंदर घुस गया। हमले में 19 छात्रों की मौत हो गई, दो टीचरों ने भी दम तोड़ दिया। 13 बच्चे और स्कूल कर्मचारी समेत पुलिस कर्मी घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मियों ने दादी को एयरलिफ्ट करके अस्पताल पहुंचाया। पुलिस का कहना है कि हमलावर को मार दिया गया है।
राष्ट्रपति ने कहा— दर्द को एक्शन में बदलना होगा
इसके बाद राष्ट्रपति बाइडेन ने राष्ट्र के नाम संबोधन किया। उन्होंने कहा कि आखिर हम कब गन लॉबी के खिलाफ खड़े होंगे। उन्होंने कहा कि जो बच्चे मारे गए हैं, उनके माता—पिता अपने बच्चे को कभी नहीं देख पाएंगे। आज बहुत सारी आत्माएं कुचल दी गई हैं। अब यह समय है कि जब हमें इस दर्द को एक्शन में बदलना होगा।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…
https://chat.whatsapp.com/Bd1V2ia1YGyCMbk8QApuWF