Home » बदरीनाथ धाम में तीन किलोमीटर तक लंबी लाइन, श्रद्धालुओं का रेला

बदरीनाथ धाम में तीन किलोमीटर तक लंबी लाइन, श्रद्धालुओं का रेला

by admin
Long line up to three kilometers in Badrinath Dham,

नई दिल्ली (16 May 2022 )। बदरीनाथ धाम में तीन किलोमीटर तक लंबी लाइन, श्रद्धालुओं की भारी भीड़। कोरोना काल के बाद चार धाम में श्रद्धालुओं की संख्या ने सारे रिकॉर्ड तोड़े।

उत्तराखंड के बदरीनाथ धाम में इन दिनों श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। वीआईपी दर्शन बंद होने के बाद करीब तीन किलोमीटर तक लंबी लाइन है। हालांकि इसके बावजूद श्रद्धालुओं को दर्शन आसानी से हो रहे हैं। बता दें कि सरकार ने जो आदेश जारी किया है, उसके तहत बदरीनाथ धाम में रोजाना 15 हजार, केदारनाथ धाम में 12 हजार, गंगोत्री में सात हजार, यमुनोत्री में चार हजार लोग दर्शन कर सकेंगे।

एक मीडिया वेबसाइट के मुताबिक, बदरीनाथ धाम में श्रद्धालुओं की इतनी लंबी लाइन पहली बार देखने को मिल रही है। इससे पहले कभी भी इतनी लंबी लाइन नहीं होती थी। इन सबके बावजूद दर्शन आसानी से हो रहे हैं, इसको लेकर सभी उत्साहित हैं। बताते चलें कि कोरोना काल के बाद चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

Related Articles