Home » हिंदू महासभा का ऐलान, भगवा पहनकर ताज का दीदार न कराने वाले अधिकारी हिजाब पहनकर ताज दीदार करने वालों को भी रोकें

हिंदू महासभा का ऐलान, भगवा पहनकर ताज का दीदार न कराने वाले अधिकारी हिजाब पहनकर ताज दीदार करने वालों को भी रोकें

by admin
Announcement of Hindu Mahasabha, officials who do not show the crown wearing saffron should also stop those who wear hijab and see the crown

आगरा। मोहब्बत की निशानी ताजमहल के अंदर भगवा वस्त्र पहनकर जगत गुरु परमहंस आचार्य को रोकने का मामला तूल पकड़ गया है। आपको बताते चलें कि एक दिन पूर्व जगत गुरु परमहंस आचार्य ताजमहल का दीदार करने के लिए आए थे। जिनको एएसआई कर्मियों ने भगवा और लोहे के डंडे (ब्रह्मदंड) का हवाला देते हुए ताज का दीदार नहीं करने दिया। इस घटनाक्रम के बाद हिंदूवादी संगठनों में तीखा आक्रोश है। बुधवार को हिंदू महासभा के पदाधिकारियों ने एएसआई कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया और एएसआई कार्यप्रणाली को सवालों के घेरे में खड़ा किया।

एएसआई कार्यालय पर प्रदर्शन करने वाले हिंदूवादी संगठनों ने साफ ऐलान कर दिया है कि अगर भगवा पहन कर ताज का दीदार नहीं किया जा सकता तो फिर हिजाब पहनकर भी ताज के दीदार करने वाले लोगों को रोका जाए। ताज के अंदर भगवा पहन कर एक आचार्य को प्रवेश न करने का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। जिसको लेकर हिंदू हिंदूवादी संगठनों में तीखा आक्रोश है।

हिंदू महासभा के प्रदर्शन को देखते हुए एएसआई कार्यालय पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। पुलिस हिंदूवादी संगठनों की हर एक गतिविधि पर नजर रखे हुए हैं। वहीँ भगवा पहनकर जगत गुरु परमहंसाचार्य को ताजमहल देखने से रोके जाने के मामले में जांच शुरू हो चुकी है।

Related Articles