Home » वर्षों से जो अधिकारी न कर सके समाधान उसे कौशिक जी महाराज के प्रवचन ने चुटकी में कर दिखाया

वर्षों से जो अधिकारी न कर सके समाधान उसे कौशिक जी महाराज के प्रवचन ने चुटकी में कर दिखाया

by admin
Lions Club 'Aastha' is providing nutritious food to women patients suffering from TB every month
  • आवारा पशुओं की समस्या से ग्रसित थे किसान
  • ग्रामीणों के दान से 200 बीघा जमीन पर बनेगी गौशाला
  • प्रवचन में महाराज जी ने की थी अपील
  • अधिकारियों को नहीं मिली जमीन

आगरा। जनपद के पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत गांव तासौड़ में करीब 200 बीघा जमीन में गौशाला का निर्माण होगा जिसके लिए भूमि पूजन के साथ निर्माण कार्य शुरू हो गया है। बताते चलें कि इस गौशाला के लिए ग्राम प्रधान सहित अन्य ग्रामीणों ने अपनी उपजाऊ जमीन दी है।

आपको बता दें ब्लॉक पिनाहट रेहा ग्राम पंचायत क्षेत्र के बेसहारा गौशंवो एवं गायों के कारण किसानों की फसलों में भारी नुकसान हो रहा था। जिसे रोकने व गौमाता की दुर्दशा को लेकर विश्व विख्यात कौशिक महाराज ने प्रवचन के साथ साथ इसे करके भी दिखाया। जहां तासौड गांव में 200 बीघा जमीन में गौशाला का निर्माण किया जाएगा। आज भूमि पूजन के साथ गौशाला निर्माण कार्य शुरू किया गया है। गौशाला का भूमि पूजन विश्व विख्यात कौशिक जी महाराज द्वारा किया गया। बेसहारा गौवंश की भीषण समस्या झेल रहे किसानों की लिए यह राहत बड़ी खबर है।

Lions Club 'Aastha' is providing nutritious food to women patients suffering from TB every month

तासोंड में चल रही भागवत कथा में कौशिक जी महाराज ने लोगों से कहा था कि यदि वो जमीन दे तो निर्माण कार्य कराकर गौशाला बनवा देंगे। जिसे लेकर गांव के ग्रामीणों एवं ग्राम पंचायत रेहा के ग्राम प्रधान अजय कौशिक ने अपनी सामर्थ्य के अनुसार गौशाला के लिये जमीन दान देने का नम्बर लगाया। रेहा प्रधान ने करीब 50 बीघा जमीन गौशाला के लिये दान की तो समूचे गांव से करीब 200 सौ बीघा जमीन गौशाला के लिये इकठ्ठी हो गयी।

जमीन मिलने के बाद गौशाला निर्माण का भूमि पूजन हनुमान मंदिर सिद्ध गुफा पर हुआ और निर्माण कार्य भी शुरू करा दिया गया। बता दें इस क्षेत्र मे गौशाला निर्माण के लिये प्रशासनिक अधिकारी कई वर्षों से चक्कर लगा रहे थे किन्तु उनको जमीन नहीं मिली। वहीं कोशिक जी महाराज के निवेधन पर ग्रामीणों ने स्वेच्छा से 200 बीघा जमीन देकर न केवल एक मिशाल पेश की बल्कि इस गौशाला के निर्माण से समूचे क्षेत्र मे गौवंश की समस्या से बडी राहत मिलेगी।

Related Articles