269
आगरा। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जगह-जगह पुलिस चेकिंग कर रही है। चेकिंग के दौरान थाना खंदौली पुलिस ने कार सवार लोगों को रोका तो गाड़ी के अंदर से बड़ी मात्रा में चांदी बरामद हुई। पुलिस ने कई चांदी की सिल्लियां हिरासत में ले ली हैं। साथ ही कार सवारों को थाने लाकर उनसे पूछताछ की जा रही है।
थाना प्रभारी खंदौली विपिन कुमार गौतम ने बताया कि आज शाम को मई- खंदौली बॉर्डर पर पुलिस चेकिंग रही रही थी। तभी मई की तरफ से आ रही एक अल्टो कार को पुलिस ने रोका। पुलिस ने जब गाड़ी को चेक किया तो उसमें चांदी की सिल्लियां रखी थीं। पुलिस ने कार से 44 किलो चांदी बरामद की है। कार में थाना सादाबाद के बिसावर निवासी मानवेंद्र एवं महेंद्र मौजूद थे। दोनों को थाने लाकर पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है।