Agra. पहले चरण में आगरा जिले की सभी नौ विधानसभा सीटों पर 10 फरवरी को मतदान होना है और इसके लिए स्थानीय जिला प्रशासन ने भी कमर कस ली है। मतदान को कराने में सरकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगनी है। इस चुनाव में 25996 कार्मिकों की ड्यूटी लगेगी। जिसके सापेक्ष प्रशासन ने 26598 कार्मिक चिह्नित किए हैं। इनके अलावा 62 जोनल मजिस्ट्रेट और 390 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए जा चुके हैं। इस बार उन लोगों के लिए राहत है, जिनके परिवार में पति-पत्नी दोनों ही सरकारी नौकरी कर रहे हैं।
दंपती में से एक को मिलेगी छूट
अगर पति-पत्नी दोनों सरकारी कर्मचारी हैं तो विधानसभा चुनाव में दंपती में एक को छूट मिलेगी। पति-पत्नी दोनों की ड्यूटी नहीं लगेगी। इस संबंध में निर्वाचन आयोग ने विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं। दंपती में से कोई एक अपनी ड्यूटी हटाने के लिए प्रार्थनापत्र दे सकेगा। जिसके आधार पर उनकी ड्यूटी काटी जा सकेगी। स्थानीय प्रशासन ने भी कवायदें शुरू कर दी है।
ड्यूटी में लगे लोगों को लगेगी बूस्टर डोज
मतदान कार्मिक प्रभारी एवं सीडीओ ए मनिक नंदन के मुताबिक कार्मिकों के लिए बूस्टर डोज की व्यवस्था की गई है। संक्रमण से बचाव के लिए उन्हें मास्क, सैनिटाइजर उपलब्ध कराए जाएंगे। संक्रमण से बचाव के लिए एक स्थल की जगह पांच स्थलों से मतदान कार्मिक मतदेय स्थलों के लिए रवाना होंगे।