कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर श्री काशी विश्वनाथ धाम में कोविड हेल्प डेस्क स्थापित की गई हैं।वहीं रविवार से यानी आज से थर्मल स्कैनिंग और सैनिटाइजेशन के बाद ही श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश मिल सकेगा। बिना मास्क के मंदिर परिसर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
दरअसल काशी विश्वनाथ धाम कोरिडोर के लोकार्पण के बाद से देश भर से श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है। इसलिए शासन ने मंदिर में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए भीड़ प्रबंधन व्यवस्था लागू करने के निर्देश दिए हैं।इन्हीं निर्देशों का पालन करते हुए अब मंदिर में झांकी दर्शन की व्यवस्था को स्थायी तौर पर लागू करने की तैयारी की जा रही है।
बाबा के दरबार में दिसंबर महीने से अब तक तकरीबन 20 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने हाजिरी लगाई है। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काशी विश्वनाथ धाम का 6 जनवरी को निरीक्षण करते हुए भीड़ के इंतजाम का जायजा लिया था। इस दौरान सीएम ने अधिकारियों से श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए भीड़ प्रबंधन का इंतजाम करने के निर्देश दिए थे।
बहरहाल मंदिर प्रबंधन श्रद्धालुओं द्वारा बाबा के स्पर्श और गर्भ गृह में प्रवेश बंद करने को लेकर विचार किया है।इसके तहत अब भक्तों को बाहर से ही झांकी दर्शन कराया जाएगा और जलाभिषेक के लिए गर्भगृह के पास विशेष पात्र लगाए जाएंगे।
नई साल के शुरुआत के द्वारा गर्भगृह में सभी भक्तों को प्रवेश कराकर पूजन कराने में पुलिस प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। बाहर से पहुंच रहे भक्तों की बड़ी संख्या के मद्देनजर मंदिर प्रशासन ने वीआईपी दर्शन पर रोक लगाई थी। साथ ही काशीवासियों से सुबह 7 से 9 बजे तक दर्शन-पूजन न करने की अपील भी की थी।