आगरा। नव वर्ष पर दोस्तों के साथ पार्टी करने निकले युवक का 8 दिन बाद शव मिलने से परिवार में कोहराम मच गया है । युवक का शव पास ही के तालाब में मिला है। क्षेत्रीय पुलिस पर परिजनों ने गंभीर आरोप लगाया है । 8 दिन तक पुलिस ने मामले को ठंडे बस्ते में डाला रहा, जिससे उनके बेटे की जान चली गई। पुलिस के खिलाफ लोगों में आक्रोश है जानकारी मिलते ही क्षेत्राधिकारी सहित सर कल क्षेत्राधिकारी सदर सहित सर्कल का फोर्स मौके पर पहुंच गया है।
थाना ताजगंज के कलाल खेरिया निवासी 18 वर्षीय नकुल पिछले 8 दिन से लापता था। नव वर्ष पर वह घर से संजय दिवाकर के घर न्यू ईयर की पार्टी में जाने की कह कर गया था। अगले दिन सुबह तक जब उसकी कोई जानकारी नहीं हुई तो परिजनों ने थाना ताजगंज में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। परिजनों ने 3 लोगों पर शक जाहिर किया था, लेकिन पुलिस ने उन्हें पूछताछ करके छोड़ दिया और मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया। 8 दिन बाद शनिवार सुबह युवक का शव गांव के पास स्थित तालाब में पड़ा हुआ मिला तो परिवार में कोहराम मच गया। अब परिवारीजन पुलिस को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं। परिजनों का आरोप है कि अगर पुलिस शक के दायरे में आने वालों से सख्ती से पूछताछ करती तो उनके बेटे की जान बच सकती थी। लोगों में आक्रोश को देखते हुए क्षेत्राधिकारी सदर राजीव कुमार थाना ताजगंज प्रभारी निरीक्षक फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए हैं।