Home » संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ व्यक्ति की जंगल में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ व्यक्ति की जंगल में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

by admin
Middle-aged man died in the forest under suspicious circumstances, there was uproar in the family

आगरा। एक अधेड़ व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में जंगल में मौत हो गई जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक मछली पकड़ने के लिए नदी की तरफ़ गया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी लेकर विधिक कार्रवाई की है। वहीँ परिजनों ने शव का पंचनामा भरने से इनकार कर दिया है।

आपको बता दें लेखराज पुत्र माता प्रसाद उम्र करीब 60 वर्ष निवासी गांव विधापुरा थाना बसई अरेला परिजनों के मुताबिक शनिवार को सुबह घर से उटगंन नदी से मछलियां पकड़ने के लिए गया था। देर शाम तक व्यक्ति लेखराज के घर नहीं लौटने पर परिजनों को चिंता हुई। जिस पर परिवारीजन व्यक्ति को ढूंढते हुए उटगंन के जंगल में पहुंचे जहां संदिग्ध परिस्थितियों में लेखराज मृत अवस्था में पड़ा मिला। शव देख परिजनों के होश उड़ गए। व्यक्ति की मौत से परिवारीजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी लेकर मामले की छानबीन की।

पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया कड़ाके की ठंड के कारण अचानक अटैक पड़ने से व्यक्ति की मौत होने आशंका जताई गई। वहीं परिजनों द्वारा मृतक व्यक्ति के शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया गया। पुलिस ने मृतक व्यक्ति के शव का पंचनामा भरकर मौके पर विधिक कार्रवाई की गई। परिजनों द्वारा मृतक व्यक्ति के शव का देर शाम अंतिम संस्कार अंत्येष्टि कर दी गई।

इसी संदर्भ में थानाध्यक्ष बसई अरेला विपिन कुमार ने बताया कि अधेड़ व्यक्ति की मौत की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। मामले की छानबीन में प्रथम दृष्टया व्यक्ति की मौत अटैक पड़ने से हो गई। परिजनों द्वारा व्यक्ति के शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया गया। मौके पर शव का पंचनामा भरकर विधिक कार्रवाई की गई है।

Related Articles