Home » एत्माद्दौला पुलिस की 25 हजार के इनामी बदमाश से हुई मुठभेड़

एत्माद्दौला पुलिस की 25 हजार के इनामी बदमाश से हुई मुठभेड़

by admin
Etmaddaula police encounter with 25 thousand prize crook

आगरा। एत्माद्दौला पुलिस की देर रात बदमाश से मुठभेड़ हो गई। घेराबंदी कर रही पुलिस पर शातिर ने फायर किया। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पैर में गोली लगी है। इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शातिर बदमाश हत्या के मामले में वांछित चल रहा था और उस पर ₹25000 का इनाम था।

करीब 2 पूर्व थाना एत्माद्दौला क्षेत्र में युवक की हत्या कर उसका शव यमुना किनारे फेंक दिया गया था। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। फाउंड्री नगर निवासी मुकेश इस मामले में फरार चल रहा था। एसएसपी आगरा ने उस पर 25000 का इनाम रखा था। शुक्रवार रात को सूचना के आधार पर घेराबंदी करने गयी पुलिस पर शातिर ने फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस की गोली लगने से मुकेश घायल हो गया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। एसएन अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।

Related Articles