आगरा। हाईवे पर दिनदहाड़े चलती कार में युवती के साथ दुष्कर्म के दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना में प्रयुक्त हुई थार गाड़ी भी पुलिस ने बरामद कर ली है। डरी-सहमी युवती घटना के 3 दिन बाद पुलिस से शिकायत करने की हिम्मत जुटा पाई थी। दिनदहाड़े हुई इस घटना से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे थे जिसे तत्परता से लेते हुए पुलिस ने कार्रवाई की है।
बता दें कि 19 दिसंबर को दोपहर करीब 1 बजे टूंडला निवासी युवती को उसका एत्मादपुर निवासी दोस्त कृष्णा बघेल अपनी थार गाड़ी से घुमाने के लिए आगरा लाया था। 1 महीने पहले ही दोनों की इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी। युवती का आरोप है कि गाड़ी में पहले से मौजूद कृष्णा का दोस्त हेमंत मौजूद था। दोनों ने जबरदस्ती युवती को शराब पिलाई और दोनों ने थाना सिकंदरा के रुनकता क्षेत्र में हाईवे पर कार खड़ी कर सामूहिक दुष्कर्म किया था। 3 दिन बाद युवती ने थाना सिकंदरा पुलिस से इसकी शिकायत की थी। शिकायत की जांच करने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया और दोनों आरोपियों को राहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। साथ ही घटना में प्रयुक्त होने वाली थार गाड़ी को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।
नामचीन तंबाकू कारोबारी का पुत्र है मुख्य आरोपी
इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद युवती को घुमाने लाया मुख्य आरोपी कृष्णा बघेल एत्मादपुर के नामचीन कारोबारी ओमप्रकाश बघेल उर्फ मास्टर केसरिया का पुत्र है। आरोपी के पिता का तंबाकू का बड़ा व्यापार है। इसके साथ ही कई और व्यापार भी है। इस पूरे मामले में बड़े स्तर से सिफारिशों का दौर चलता रहा, लेकिन पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।